Armaan Malik की दूसरी बीवी की डिलीवरी डेट है करीब, यूट्यूबर ने नए वीडियो में बताया दोनों प्रेग्नेंट पत्नियों का बताया हाल
topStories1hindi1625873

Armaan Malik की दूसरी बीवी की डिलीवरी डेट है करीब, यूट्यूबर ने नए वीडियो में बताया दोनों प्रेग्नेंट पत्नियों का बताया हाल

Youtuber Armaan Malik पिछले कुछ महीनों से चर्चा में हैं क्योंकि उनकी दो बीवियां हैं और दोनों एक ही समय पर प्रेग्नेंट हो गई हैं. अपने लेटेस्ट व्लॉग में यूट्यूबर ने अपनी दोनों पत्नियों का हाल बताया है और यह भी बताया है कि उनकी दूसरी वाइफ, कृतिका मालिक (Kritika Malik) की डिलीवरी डेट भी बहुत करीब है...

Armaan Malik की दूसरी बीवी की डिलीवरी डेट है करीब, यूट्यूबर ने नए वीडियो में बताया दोनों प्रेग्नेंट पत्नियों का बताया हाल

Armaan Malik Second Wife Pregnancy Delivery: यूट्यूबर अरमान मालिक (Youtuber Armaan Malik) पिछले कई महीनों से चर्चा में हैं और इसकी वजह उनकी अनूठी पर्सनल लाइफ है. अगर आप इस बारे में आप जानते नहीं हैं तो आपको बता दें कि अरमान मालिक फेमस हैं कि उनकी दो बीवियां (Armaan Malik Two Wives) हैं जो साथ में, एक ही घर में रहती हैं. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर तहलका तब मचा जब यह पता चला है कि अरमान की दोनों बीवियां लगभग एक ही टाइम पर प्रेग्नेंट (Armaan Malik Both Wives Pregnant) हो गई थीं. यूट्यूबर अपने व्लॉग्स में अपनी पर्सनल लाइफ की झलक दिखाते रहते हैं; कुछ समय पहले अरमान ने अपनी दोनों पत्नियों के लिए खास गोद भराई (Armaan Malik Wives Godh Bharai) का फंक्शन भी रखा था. अपने लेटेस्ट व्लॉग में अरमान मालिक ने अपनी दोनों प्रेग्नेंट पत्नियों, पायल मालिक (Payal Malik) और कृतिका मालिक (Kritika Malik) का हाल बताया है जो अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी फेज में हैं... 


लाइव टीवी

Trending news