नई दिल्ली: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से ही लगातार मामले में जांच चल रही है. केस की पड़ताल अभी CBI और NBC कर रहे हैं. इसी बीच सुशांत के परिवार से बात करने पर ZEE NEWS के हाथ बेहद चौंकाने वाली जानकारी लगी है. दिशा सालियान की मौत के बाद से ही सुशांत सिंह के अंदर एक अजीब सा डर घर कर गया था.
8 जून को क्या हुआ?
8 जून को दिशा सालियान की मौत हुई थी. 8 जून को ही रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह से लड़ाई करके बांद्रा वाला घर छोड़कर कर चली गयी थी. इसके बाद मीतू घर में आयी तो सुशांत सिंह बेहद डरे हुए थे. सुशांत सिंह ने मीतू से कहा 'मुझे अपनी सिक्योरिटी बढ़ानी होगी'. जब मीतू सिंह ने पूछा कि ऐसा क्या हो गया, तो इस पर सुशांत सिंह का कोई जवाब नहीं आया.
क्यों डरे हुए थे सुशांत?
इसके बाद 11 जून को सुशांत सिंह ने अपने घर के एक बेहद करीबी परिवार के सदस्य से वीडियो कॉल पर बात की थी. इस दौरान भी सुशांत सिंह बेहद डरे हुए थे. सुशांत सिंह ने अपने इस पारिवारिक सदस्य से कहा, 'ये लोग मुझे फंसा देंगे. ये लोग बहुत पॉवरफुल हैं, वो लैपटॉप भी लेकर चली गयी है.' जब सुशांत सिंह से पूछा गया कि तुम इतने बड़े सेलेब्रिटी हो, कौन तुम्हे फंसा देगा, किसमें फंसा देगा?' तो एक बार फिर सुशांत सिंह बिना जवाब दिए इधर उधर देखने लगे.
इस पारिवारिक सदस्य के मुताबिक जब सुशांत सिंह बेहद परेशान हो जाते थे, तो वो शेविंग नही किया करते थे. दिशा सालियान की मौत 8 जून को हुये थी, 11 जून को भी बात करने के दौरान उनकी दाढ़ी काफी बढ़ी हुई थी.
VIDEO
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें