आपने देखा क्या! हाथों में भगवान राम... नंगे पैर, अयोध्या से मुंबई पहुंचा बॉलीवुड का दिग्गज एक्टर
राहुल विश्वकर्मा Tue, 23 Jan 2024-7:18 am,
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) अयोध्या से वापस मुंबई आ चुके हैं. एक बार फिर से जैकी श्रॉफ ने अपने इस काम से अपने फैंस का दिल जीत लिया है. दरअसल एक्टर राम मंदिर से वापिस हाथों में प्रभु राम की मूर्ति लिए नंगे पैर दिखाई दिए, देखें ये वीडियो...