पुणेः दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने गणेश चतुर्थी से दो दिन पहले अपनी आने वाली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का पहला गाना 'गजानन' मंगलवार को रिलीज़ कर दिया। फिल्म को संजय लीला भंसाली ने निर्देशित किया है।
पुणे में रिलीज के दौरान के करीब पांच हजार लोगों की मानव श्रंखला के माध्यम से भगवान गणेश की आकृति के साथ आरती की गई। गायक सुखविंदर सिंह गणेश की आरती उतारकर गाना जारी किया।
फिल्म के निर्माता-निदेशक संजय लीला भंसाली ने फिल्मकार के तौर पर इस फिल्म पर काम करने को बेहद आध्यात्मिक सफर बताया। उन्होंने कहा कि गजानन आरती प्रेरित करती है। फिल्म में रणवीर सिंह मराठा योद्धा बाजीराव पेशवा और दीपिका पादुकोण मस्तानी का किरदार निभा रही है।