ट्रैवल के दौरान भी ऐसे दिखें स्टाइलिश, शिफा मर्चेंट से जानें फैशन ट्रेंड
trendingNow1527323

ट्रैवल के दौरान भी ऐसे दिखें स्टाइलिश, शिफा मर्चेंट से जानें फैशन ट्रेंड

इस बार ट्रैवल से पहले फुल प्रूफ प्लान बनाएं फैशन और ट्रैवल ब्लॉगर शिफा मर्चेंट के साथ. शिफा पूरी दुनिया में घूमकर अपना नाम कमा कर रही हैं.

ट्रैवल के दौरान भी ऐसे दिखें स्टाइलिश, शिफा मर्चेंट से जानें फैशन ट्रेंड

नई दिल्ली : ट्रैवलिंग जितना एक्साइटिंग और फन सोचने में लगता है, उतना रियल लाइफ में होता नहीं है. ज्यादातर लोग ट्रैवल के दौरान कंर्फट रहने के चक्कर में स्टाइल को किनारे रख देते हैं और फिर बाद में हॉलीडे फोटोज को देखकर अपनी ट्रिप को कोसते रहते हैं. इस बार ट्रैवल से पहले फुल प्रूफ प्लान बनाएं फैशन और ट्रैवल ब्लॉगर शिफा मर्चेंट के साथ. शिफा पूरी दुनिया में घूमकर अपना नाम कमा कर रही हैं. इतना ही नहीं शिफा अपने इंस्टाग्राम के जरिए वो आपको ट्रैवल के दौरान भी स्टाइलिश रहने के टिप्स भी देती हैं. 

सोशल मीडिया खासकर इंस्टाग्राम पर फैशन के टॉप ब्लॉगर में से एक शिफा मर्चेंट इन दिनों अपने स्टाइल स्टेटमेंट के जरिए चर्चा में हैं. इंस्टाग्राम पर शिफा के फॉलोअर्स की संख्या हर रोज बढ़ रही है. 

मुंबई की इस फैशन ब्लॉगर की कहानी हुई वायरल, बताया कामयाबी का मंत्र

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

First things first, our monthly #SassyShifFam #CONTEST has been announced in my stories! Go check it out & participate as this time I’ll be selecting 4 WINNERS! #AllTheBest Aur rahi ye picture ki baat toh ismein woh sab kuch hai jo mujhe behad pasand hai - The sun, sea, white sand, turquoise blue water that is perfect for snorkelling & wind in my hair. Oh and did I mention this is right outside our private chalet by @danat_jebel_dhanna_resort One of our best luxury getaways to #AbuDhabi - @darkangel_photography Put this picture up coz within few days I’m flying out to yet another luxurious paradise island beach getaway! GUESS KAHAAN JA RAHI HOON MAIN???? #SassyShifFam  #SassyShifSays #VisitAbuDhabi #SassyShifInAbuDhabi #GulfOcean #PrivateVilla #LuxuryStay #DanatJebelDhanna #AbuDhabiDiaries #AbuDhabiStaycations #TravelBlogger #InternationalBlogger #IndianTravelBlogger #GlobalInfluencer #MumbaiBlogger #DanatJebelDhannaResort #BloggerGal #IndianInfluencer #EmirateOfAbuDhabi #Guess #CovertCouture #IndianTravelBlogger #DarkangelPhotography

A post shared by Shifa Merchant (@sassyshifsays) on

बॉलीवुड में बतौर फिल्म मार्केटिंग में काम कर चुकीं शिफा अब फुलटाइम फैशन और ट्रैवल ब्लॉगर बन चुकी हैं. शिफा का पिछला प्रोफेशन उन्हें अब क्रिएटिव बने रहने में काफी मदद कर रहा है. शिफा का मानना है कि फैशन का मतलब ये है कि जिसमें आपकी बॉडी कंफर्टेबल फील करे और उसमें आपके स्टाइल की भी झलक हो. शिफा अपनी वेबसाइट के जरिए अपने काम को शोकैस करती हैं. शिफा इन दिनों Warner Brothers Studio के साथ काम कर रही हैं. 

 

 

Trending news