बेस्ट सेलिंग ऑथर हैं एडरिन मॉरिस, बिजनेस की दुनिया लेकर टीवी तक कमाया नाम
Advertisement
trendingNow1559236

बेस्ट सेलिंग ऑथर हैं एडरिन मॉरिस, बिजनेस की दुनिया लेकर टीवी तक कमाया नाम

एडरिन टीवी पर भी काफी चर्चित हैं. एक मोटिवेशन स्पीकर के तोर पर एडरिन ने लोगों के बीच अपी पहचान बनाई है. इतना ही नहीं एडरिन बिजनेस की दुनिया में कदम रखने वाले नए लोगों भी गाइडेंस देते हैं. 

एडरिन मॉरिस (फोटो साभार: Instagram)
एडरिन मॉरिस (फोटो साभार: Instagram)

नई दिल्ली: कम समय में कामयाबी पाने के सपने सब देखते हैं लेकिन सही प्लानिंग और तकनीकि के सहारे इसे सच भी किया जा सकता है. एडरिन मॉरिस ऐसे ही बिजनेसमैन हैं जिन्होंने अपने दम पर न सिर्फ कामयाबी हासिल की बल्कि वो एक बेस्ट सेलिंग ऑथर भी हैं. एडरिन टीवी पर भी काफी चर्चित हैं. एक मोटिवेशन स्पीकर के तोर पर एडरिन ने लोगों के बीच अपी पहचान बनाई है. इतना ही नहीं एडरिन बिजनेस की दुनिया में कदम रखने वाले नए लोगों भी गाइडेंस देते हैं. 

अपनी कामयाबी के बारे में बात करते हुए एडरिन मॉरिस का कहना है कि काम के दौरान मैंने रिलाइज किया लोगों को हमेशा एक मेंटर की जरूरत होती है जो उन्हें सही रास्ता दिखा सके. बस फर क्या था यहीं से एडरिन ने बतौर मोटिवेशनल स्पीकर काम करना शुरू कर दिया और लाखों लोगों की प्रेरणा बन गए. 

फूड पैशन ने बनाया डेविड झाओ को सक्सेसफुल, रेस्टोरेंट चैन से हुए मशहूर

 

बता दें कि ई कॉमर्स के अलावा सेलिब्रेटी के लिए भी काम करते हैं. एडरिन मॉरिस मीडिया और प्रोडक्शन कंपनीज के साथ डिजिटल ट्रेनिंग के कोर्सेज भी कराते हैं. दो किताबें लिख चुके एडरिन मॉरिस बच्चों के लिए एक नॉन प्रॉफिट होम स्टे भी चलाते हैं. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;