फैशन फोटोग्राफर एलेक्स म्यूलर कर रहे हैं बॉलीवुड में एंट्री, ऐसा है प्लान
Advertisement
trendingNow1560452

फैशन फोटोग्राफर एलेक्स म्यूलर कर रहे हैं बॉलीवुड में एंट्री, ऐसा है प्लान

अमेरिकन यूनिवसर्टी से लॉ करने के बाद एलेक्स म्यूलर ने बतौर फैशन फोटोग्राफर अपने करियर की शुरुआत की. अबतक सभी बड़ी मैगजीन वोग, ऐले, हार्पर के साथ काम कर चुके एलेक्स बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं. 

फैशन फोटोग्राफर एलेक्स म्यूलर (फोटो साभार: Instagram)

नई दिल्ली: फैशन और ग्लैमर की दुनिया में कुछ खास फर्क नहीं रह गया है. दोनों ही फील्ड एक-दूसरे के पूरक की तरह हैं जो साथ मिलकर पर्दे पर कमाल करते हैं. इस फील्ड से जुड़े फोटोग्राफर इस दुनिया के सच्चे पारखी होते हैं. फैशन फोटोग्राफर एलेक्स म्यूलर अमेरिका में नाम कमाने के बाद बॉलीवुड में एंट्री लेने का प्लान बना चुके हैं. बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहले से ही काफी विदेशी टैलेंट अपनी किस्मत आजमा रहा है. वहीं देसी टैलेंट भी हॉलीवुड में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है. 

अमेरिकन यूनिवसर्टी से लॉ करने के बाद एलेक्स म्यूलर ने बतौर फैशन फोटोग्राफर अपने करियर की शुरुआत की. अबतक सभी बड़ी मैगजीन वोग, ऐले, हार्पर के साथ काम कर चुके एलेक्स बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं. 

हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन ने की वरुण धवन की तारीफ, ट्विटर पर Troll करने लगे लोग

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Week in Italy  Weekend in Instanbul Perfect weather, perfect views, making money on my  24/7 #lifeisgood on a #moellervacation

A post shared by  Alex Moeller  (@amoeller) on

बता दें कि एलेक्स म्यूलर अपने काम से लोगों की लाइफस्टाइल को संवारते हैं. अपने पैशन के बारे बात करते हुए एलेक्स का कहना है कि उनकी एनर्जी उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रहती है. फैशन फोटोग्राफी को एक नए आयाम तक ले जाने के लिए ही एलेक्स ने बॉलीवुड की तरफ रूख करने का फैसला किया है. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

  

Trending news