Arnold Schwarzenegger News: 23 लाख की घड़ी के चक्कर में बुरा फंसे अर्नोल्ड श्वार्जनेगर, एयरपोर्ट पर 3 घंटे पुलिस ने की पूछताछ
Arnold Schwarzenegger Detained over luxury Watch: अर्नोल्ड श्वार्जनेगर. जाने माने हॉलीवुड एक्टर हैं. वह बुधवार को लग्जरी घड़ी की वजह से चर्चा में आ गए हैं. दरअसल बेशकीमती खड़ी की वजह से एयरपोर्ट पर पुलिस ने उन्हें रोका जिसकी डिटेल उन्होंने कस्टम डिक्लेयर फॉर्म में नहीं भरी थी.
ऑस्ट्रेलियन एक्टर अर्नोल्ड श्वार्जनेगर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्टर लग्जरी घड़ी के चलते मुसीबत में फंस गए. कई घंटे बीत जाने के बाद उन्हें राहत मिली. हुआ ये कि लग्जरी घड़ी की वजह से एक्टर को एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया. घड़ी से जुड़े कागजात मांगे और तमाम पूछताछ के बाद करीब तीन घंटे के बाद अर्नोल्ड श्वार्जनेगर को जाने दिया गया. आइए बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है और एक्टर की घड़ी के दाम क्या है.
76 साल के एक्टर और कैलिफ्रॉनिया के पूर्व गवर्नर अर्नोल्ड श्वार्जनेगर को जर्मनी एयरपोर्ट से पुलिस ने तीन घंटे तक रोके रखा. एक्टर ने स्विस ब्रैंड की लग्जरी घड़ी पहने थी जिसके बारे में पुलिस से उनसे सवाल जवाब किए. एक्टर ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह ऑस्ट्रिया जा रहे हैं घड़ी की नीलामी के सिलसिले में. जो कि एक चैरिटी नीमाली कार्यक्रम है. वह इन पैसों से श्वार्जनेगर क्लाइमेट इनिशिएटिव संस्था के लिए इन पैसों का इस्तेमाल करने वाले हैं.
कितना लगा जुर्माना
रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने इस लग्जरी वॉच के बारे में कस्टम डिक्लेयर फॉर्म पर जानकारी नहीं दी थी. इसके बाद कार्यवाई के दौरान पुलिस ने अर्नोल्ड श्वार्जनेगर पर 350000 (करीब 31 लाख) यूरो का जुर्माना लगाया.
कितने की है ये घड़ी
अर्नोल्ड श्वार्जनेगर की ये खड़ी ऑडेमर्स पिगुएट की है. जिसकी कीमत 26000 यूरो बताई गई. इसका मतलब ये कि ये करीब 23 लाख 54 हजार 527 रुपये है. जिस पर एक्टर को 23 लाख का तो जुर्माना भरना पड़ गया.