Biden-Harris के पद संभालते ही Bollywood से लेकर Hollywood हुआ खुश, कर दी बधाइयों की बारिश
Advertisement

Biden-Harris के पद संभालते ही Bollywood से लेकर Hollywood हुआ खुश, कर दी बधाइयों की बारिश

अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ( Joe Biden) और पहली महिला उप-राष्‍ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) के शपथ लेते ही कई बॉलीवुड और हॉलीवुड स्‍टार्स ने शुभकामनाएं दी हैं. इसमें प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, सोनी राजदान आदि शामिल हैं.

अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन और उप-राष्‍ट्रपति कमला हैरिस (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और पहली महिला उप-राष्‍ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) के शपथ ग्रहण ने बॉलीवुड और हॉलीवुड में भी खुशी की लहर ला दी है. इस ऐतिहासिक मौके पर स्‍टार्स ने खुशी जताते हुए सोशल मीडिया के जरिये बाइडेन-हैरिस को बधाइयां दी हैं. 

  1. बॉलीवुड-हॉलीवुड स्‍टार्स ने दीं बाइडेन-हैरिस को बधाइयां 
  2. प्रियंका चोपड़ा, स्‍वरा भास्‍कर, दिया मिर्जा ने किए पोस्‍ट 
  3. सोनी राजदान ने की लेडी गागा के परफॉर्मेंस की सराहना 

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कमला की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'The Future Is Female.' वहीं उनके पति, सिंगर निक जोनस ने कमला और बाइडेन की फोटो शेयर की है. उन्होंने लिखा, 'हम अपने अनूठे अमेरिकी तरीके से आगे देख रहे हैं. बेचैन, साहसी और आशावादी. देश को लेकर हम अपने लक्ष्‍य तय कर रहे हैं क्‍योंकि हम जानते हैं कि हमें वहां होना चाहिए. लेट्स गो  @joebiden और @kamalaharris.' 

ये भी पढ़ें: Kamala Harris: ब्लाइंड डेट पर पहली बार पति से मिली थीं कमला हैरिस, जानें कपल से जुड़ी खास बातें

इतिहास बनाने के लिए बधाई 
वहीं अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने इंस्टाग्राम पर बाइडेन-हैरिस की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका को बधाई. इतने सारे स्तरों पर इतिहास बनाने वाली मैडम उपराष्ट्रपति @kamalaharris का सम्मान करें. दुनिया को समावेशित करने की एक मजबूत भावना की जरूरत है. और हम आशा करते हैं कि राष्ट्रपति @joebiden हम एक-दूसरे में ये शक्ति पाएंगे...जो जियोग्राफी से भी परे हो!! हम अपनी शक्ति के उदाहरण से नहीं, बल्कि अपने उदाहरण की शक्ति से आगे बढ़ते हैं.' 

 

अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने लिखा, 'संयुक्त राज्य अमेरिका, आपने बहुत अच्छा किया!' अभिनेत्री दीया मिर्जा ने इस कार्यक्रम की फोटो शेयर कीं और मशहूर कवियत्री अमांडा गोर्मन की कविता ट्वीट की. उन्‍होंने लिखा, 'जब दिन उगता है, तो हम छाया से बाहर निकल जाते हैं और बेखौफ हो जाते हैं. जैसे ही हम मुक्त होते हैं नई सुबह खिल जाती है. जो लोग इसे देखना चाहते हैं उनके लिए हमेशा प्रकाश ही प्रकाश है. यदि हम ऐसा देखने के लिए पर्याप्‍त बहादुर हैं.' 

 

सोनी को पसंद आया लेडी गागा का परफार्मेंस 
सोनी राजदान ने यूएस नेशनल एंथम के शानदार परफार्मेंस के लिए लेडी गागा (Lady Gaga) की सराहना की. उन्‍होंने लिखा, 'लेडी गागा ने अपनी आवाज की ताकत से बहुत सुंदर राष्‍ट्रीय गान को आजादी और उत्कृष्ट स्वतंत्रता के गान में बदल दिया.' 

वहीं एवेंजर्स (Avengers)स्‍टार मार्क रफ्फालो ने ट्वीट किया, 'अब हम ठीक होने जा रहे हैं. मलबे से पुर्नर्निमाण होगा, घावों से करुणा और चरित्र मजबूत होगा, विभाजन से स्पष्टता आएगी, निराशा से ज्ञान आएगा और नुकसान से समुदाय आएगा.' 

मिंडी कलिंग ने लिखा, 'यह कार्यक्रम बहुत मायने रखता है. इसने सभी को खुश कर दिया.' वहीं Chrissy Teigen ने वाशिंगटन डीसी में उद्घाटन समारोह स्‍थल से पति, सिंगर जॉन लीजेंड और अपने बच्चों के साथ कई फोटो शेयर कीं. 

इस कार्यक्रम में बाइडेन ने कोरोना वायरस महामारी (coronavirus pandemic) के कारण बेपटरी हुई अर्थव्‍यवस्‍था और बंटे हुए देश को इन हालातों से उबारने के लिए एकता और बहाली का संदेश दिया. बता दें कि महामारी ने अब तक 4 लाख से ज्‍यादा अमेरिकियों की जान ले ली है. इसी बीच ट्रंप के सैंकड़ों समर्थकों ने यूएस कैपिटल पर हमला किया था. 

Trending news