क्लूनी ने दिया राजनीतिक बयान- ‘घृणा को न जीतने दें’
Advertisement

क्लूनी ने दिया राजनीतिक बयान- ‘घृणा को न जीतने दें’

सीजर अवॉर्डस में सम्मानित किए गए अभिनेता जॉर्ज क्लूनी ने पुरस्कार ग्रहण करने के बाद दिए अपने भाषण में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा, ‘विश्व के नागरिकों के तौर पर हम घृणा को जीतने से रोकने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करने वाले हैं।’ 

क्लूनी ने दिया राजनीतिक बयान- ‘घृणा को न जीतने दें’

लॉस एंजिलिस : सीजर अवॉर्डस में सम्मानित किए गए अभिनेता जॉर्ज क्लूनी ने पुरस्कार ग्रहण करने के बाद दिए अपने भाषण में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा, ‘विश्व के नागरिकों के तौर पर हम घृणा को जीतने से रोकने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करने वाले हैं।’ 

द हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार, 55 वर्षीय अभिनेता को ज्यां पॉल बेलमोंदो के साथ करियर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान पेरिस में फ्रेंच फिल्म समारोह में दिया गया। इस अवसर पर क्लूनी ट्रंप द्वारा फैलाई गई ‘घृणा’ और ‘डर’ पर अपने विचार रखने से चूके नहीं।

फ्रेंच एकेडमी का शुक्रिया अदा करते हुए और फ्रेंच सिनेमा के प्रति अपनी दीवानगी को बयां करते हुए क्लूनी ने तुरंत राजनीतिक रूख अख्तियार कर लिया। उन्होंने कहा, ‘आज जब हम यहां खड़े हैं, तब दुनिया कई त्वरित बदलावों से होकर गुजर रही है और ये सभी बदलाव अच्छे नहीं हैं।’ 

उन्होंने कहा, ‘प्यार की घृणा पर जीत (ट्रंप) होती है, साहस से डर को जीता जा सकता है और सही चीज हमेशा गलत चीज पर जीत हासिल करती है।’ तब क्लूनी ने दर्शकों में बैठी अपनी पत्नी एमल को संबोधित करते हुए कहा कि वह ‘आने वाले वर्षों, खासतौर पर आने वाले महीनों को लेकर बेहद उत्साहित हैं।’ यहां इशारा यह भी था कि यह दंपति जून में जन्म लेने वाले अपने जुड़वां बच्चों का इंतजार कर रहा है।

Trending news