अपनी हर एक तस्वीरों से इंटरनेट पर सनसनी फैला रही है यह विदेशी बाला, देखें PICS
काइली की फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. अपनी बोल्ड फोटो को लेकर काइली जेनकर चर्चा में बनी रहती हैं.
बोल्ड फोटो से बटोरती हैं सुर्खियां
काइली जेनर अपने अभिनय से उतनी सुर्खियों नहीं बटोरती जितना वो अपनी बोल्ड फोटो को लेकर चर्चा में रहती हैं.
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स
काइली जेनर के चाहने वाले ना सिर्फ विदेश में हैं बल्कि भारत में भी उनके काफी प्रसंशक हैं. काइली के इंस्टाग्राम पर 174 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
आग की तरह वायरल होती हैं फोटो
काइली जेनर की फोटो सोशल मीडिया पर धूम मचाती हैं. काइली के हॉट फिगर और उनके ड्रेसिंग सेंस का कर कोई कायल है.
बोल्ड लुक के क्रेजी फैन
कम ही मौका होता है जब काइली जेनर बोल्ड लुक में अपनी फोटो ना शेयर करें. काइली के फैंस उनके इसी अवतार के तो दीवाने हैं.
फेमस मॉडल
काइली जेनर हॉलीवुड की एक चर्चित मॉडल है. काइली ने कई बड़े ब्रांड के साथ काम किया है.
म्यूजिक वीडियो
काइली जेनर ने रिएलिटी शो से काफी पहचान बनाई, उनकी मॉडलिंग की भी काफी प्रशंसा होती है वहीं वो कई म्यूजिक वीडियो में बी नजर आ चुकी हैं. 'ब्लू ओशन', 'आई एम योर्स' म्यूजिक वीडियो में काइली का हॉट अवतार देखने को मिल चुका है.
रिएलिटी टीवी स्टार
'आई एम कैट', 'डील विद इट' और 'लाइफ ऑफ काइली' जैसे शो में काइली नजर आ चुकी हैं.
बिकिनी फोटो से मचाती हैं धमाल
काइली जेनर का फिगर बेहद हॉट है और जब वो बिकिनी में अपनी फोटो शेयर करती हैं तो फैंस दीवाने हो जाते हैं. काइली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको उनकी कई बिकिनी फोटो देखने को मिल जाएंगी
बिजनेस वुमन
काइली जेनर का अपना कॉस्मेटिक ब्रांड काइली कॉस्मेटिक्स है जिसका वो सोशल मीडिया पर जमकर प्रमोशन करती हैं.
यंगेस्ट सेल्फ मेड बिलिनियर
साल 2019 में Forbes Magazine ने अमीरो की लिस्ट जारी की थी जिसमें काइली जेनर को यंगेस्ट सेल्फ मेड बिलिनियर की सूची में शामिल किया गया.