शॉन ली नहीं अब सशीन गोवेंद्र बनाएंगे क्रिप्टोकरंसी पर फिल्म, कुछ ऐसी है कहानी
Advertisement
trendingNow1559635

शॉन ली नहीं अब सशीन गोवेंद्र बनाएंगे क्रिप्टोकरंसी पर फिल्म, कुछ ऐसी है कहानी

खबरों के मुताबिक इस फिल्म को फिल्ममेकर शॉन ली बनाने जा रहे थे, वहीं अब इस फिल्म को सशीन गोवेंद्र बनाएंगे. बता दें कि फिल्म में बतौर प्रोड्यूसर अमन नट की एंट्री हो गई है.

सशीन गोवेंद्र (फोटो साभार: Instagram)
सशीन गोवेंद्र (फोटो साभार: Instagram)

नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से बिटकॉइन राइज और क्रिप्टोकरंसी पर बन रही हॉलीवुड फिल्म लगातार खबरों में बनी हुई है. अब इस फिल्म की कास्ट और मेकिंग में कुछ चेंज किए गए हैं. पहले आई खबरों के मुताबिक इस फिल्म को फिल्ममेकर शॉन ली बनाने जा रहे थे, वहीं अब इस फिल्म को सशीन गोवेंद्र बनाएंगे. बता दें कि फिल्म में बतौर प्रोड्यूसर अमन नट की एंट्री हो गई है. अमन एक बिजनेसमैन हैं जो कुछ फोरेक्स और कमोडेटी बिजनेस करते हैं. 

द एशियन एज में छपी खबर के मुताबिक ये फिल्म एक भारतीय व्यक्ति की जिन्दगी पर आधारित होगी जो एक तकनीकी विशेषज्ञ है और बहुत ही कम उम्र में फोरेक्स बार्टरिंग शुरू कर देता है. वह बिटकॉइन क्रिप्टोकरंसी में अपनी किस्मत आजमाता है, जंहा एक कॉइन की कीमत 100 डॉलर होती है और ये दिसंबर 2017 में 20,000 डॉलर तक बढ़ जाती है. उसकी कामियाबी को देख उसके दोस्त भी दुश्मन बन जाते है और उसी के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज करा देते है ताकि उसके हिस्से की कामयाबी छीन सकें. पैसों के लालच में उसके परिवार के कुछ लोग भी उसके ही खिलाफ हो जाते है. आखिरकार उसे एहसास होता है कि पैसों की चकाचौंध के पीछे आखिर कितना अंधेरा छुपा है.

फिल्ममेकर शॉन ली बना रहे हैं क्रिप्टोकरंसी पर फिल्म, इस बॉलीवुड एक्टर ने लिखी है स्क्रिप्ट

fallback

बॉलीवुड एक्टर ने लिखी स्क्रिप्ट 
इस फिल्म को बॉलीवुड एक्टर अर्श बाजवा ने लिखा है. अर्श ने 2017 में तापसी पन्नू की फिल्म 'रनिंग शादी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा इस फिल्म में आप शॉन को भी छोटे से रोले में देख पाएंगे. इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर में शुरू होगी जाएगी. मुंबई सहित मूवी को दिल्ली और इंग्लैंड में भी शूट किया जाएगा. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;