लंदन में रहते हुए Mahika Sharma ऐसे करने वाली हैं 'अम्फान' पीड़ितों की मदद
Advertisement

लंदन में रहते हुए Mahika Sharma ऐसे करने वाली हैं 'अम्फान' पीड़ितों की मदद

इस समय कोरोना का कहर पूरी दुनिया में बरप रहा है, लेकिन कोलकाता में अम्फान की वजह से स्थिति सबसे खराब है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री माहिका शर्मा (Mahika Sharma) ईद के त्योहार के दौरान कोलकाता के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई हैं. महिका ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी प्रशंसा की. वह कहती हैं, 'ईद बहुत ही खास त्यौहार है. वर्तमान में, पूरी दुनिया एक चुनौतीपूर्ण अवधि का सामना कर रहा है. इस बार लोग काफी सादगी के साथ ईद मना रहे हैं. इस समय कोरोना का कहर पूरी दुनिया में बरप रहा है, लेकिन कोलकाता में अम्फान की वजह से स्थिति सबसे खराब है. वहां लोग अनेक कष्ट सह रहे हैं. ऐसे में ईद का त्योहार इस बार बेहद ही सादगी से मनाया जा रहा है. हम में से हर किसी को उनके बारे में सोचने की जरूरत है. यह हमारा कर्तव्य है."

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mahika Sharma (@memahikasharma) on

पूर्व मिस टीन नॉर्थईस्ट ने कोलकाता में रहने वाले मुस्लिम निवासी की ईद के मौके पर मदद करने का फैसला लिया. वह कहती हैं, 'कुछ पारंपरिक व्यंजनों के साथ ईद पर भोजन प्राथमिकता है. बिरयानी जैसे व्यंजन, विशेष रूप से भुना हुआ सेंवई (सीतायन), मीठा हलवा और चना करी जैसी मिठाइयां. कोलकाता में कई दुर्भाग्यपूर्ण लोगों ने अपना घर चक्रवात 'अम्फान' खो दिया है. ऐसे परिवारों के लिए मैंने टिफिन बॉक्स की व्यवस्था करने का फैसला किया है. मैं यहां लंदन में हूं, लेकिन मैंने उन लोगों को यह जिम्मेदारी दी है जिन पर मुझे सबसे ज्यादा भरोसा है. यह एक अच्छा एहसास है जब आप किसी के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं. मैं लोगों से जरूरतमंद लोगों की मदद करने का आग्रह करती हूं.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mahika Sharma (@memahikasharma) on

वह कहती है, 'ममता दीदी केवल एक व्यक्ति है जो किसी भी मामले में हमारे पश्चिम बंगाल की रक्षा कर सकती है. वह सच्ची भावना से बंगाल की सेवा करती है. वह पश्चिम बंगाल की बेटी और हर नागरिक की बहन है.' माहिका शर्मा टेलिविजन शो जैसे FIR और रामायण में अभिनय के लिए जानी जाती हैं

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

Trending news