एआर रहमान के 'Together As One' सॉन्ग के लिए साथ आए 65 सिंगर्स, यश ने की तारीफ
Advertisement

एआर रहमान के 'Together As One' सॉन्ग के लिए साथ आए 65 सिंगर्स, यश ने की तारीफ

एआर रहमान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक स्पेशल सॉन्ग 'Together As One' को लॉन्च किया जिसके लिए 65 गायकों ने एक साथ काम किया है.

एआर रहमान के 'Together As One' सॉन्ग के लिए साथ आए 65 सिंगर्स, यश ने की तारीफ

नई दिल्ली: एआर रहमान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक स्पेशल सॉन्ग 'टुगेदर एज वन (Together As One)' को लॉन्च किया जिसके लिए 65 गायकों ने एक साथ काम किया है. विशेषकर कोविड ​-19 की स्थिति के दौरान यह गीत देश के लोगों में नया उत्साह लाने के लिए काफी महत्वपूर्ण लग रहा है. इस देश भक्ति गीत में 'भारत हमको जान से प्यार है' को पांच भाषाओं में विभिन्न कलाकारों ने तैयार किया है.

  1. एआर रहमान ने रिलीज किया नया गीत
  2. 'टुगेदर एज वन' के लिए साथ आए 65 कलाकार
  3. 'केजीएफ' स्टार यश ने भी की तारीफ

इस गीत के वीडियो में भारत की विरासत स्थल जैसे हिमालय और लाल किला भी हिस्सा हैं. एआर रहमान ने गीत को सोशल मीडिया पर रिलीज किया. ऑस्कर विजेता संगीत कंपोजर्स ने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'इन मुश्किल समय के दौरान एकता का एक ट्रैक! 65 सिंगर एक साथ आए हैं.' बता दें कि यूनाइटेड सिंगर्स चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 'टुगेदर एज वन' को प्रस्तुत किया गया है. 

 

ये हैं 65 कलाकारों के नाम 
इस गीत के लिए आलाप राजू, एम. अमृता, अनंथु, अनीता कार्तिकेयन, अरविंद वेणुगोपाल, ब्लाज़े, चित्रा के. एस, देवन एकंबरम, गंगा, गोपाल पूर्णिमा, हरिचरण, हरिहरन, हरीश, हरीश, राघवेंद्र, हेमबिगा, हेमबिगा, हेमबंगा, हेमबाग, हेमबाग, हेमवती, जयंत , कार्तिक, कृष्णचंद्रन, एम. एम. मानसी, महालक्ष्मी अय्यर, महथी, मल्लिकार्जुन, मनो, मेघा, एम. के. बालाजी, मोनिषा एम. एम., नरेश अय्यर, नवीन माधव, प्रवीण सैवी, प्रिया हेमेश, प्रिया प्रकाश, राहुल नांबियार, राजेश राजेश कृष्णन, राम्या एनएस के, रनीना, रंजीथ गोविंद, रेशमी, रीता त्यागराजन, रोशिनी, एस. पी. बालासुब्रह्मण्यम, एस. पी. शैलजा, एसपी बी. चरण, एस. जननी, साध्वी, संगीता, सत्यप्रकाश, शंकर महादेवन, शारदा महादेवन, श्रीनारायण श्रीवास्तव मोहन, श्रीकांत देव, श्रीनिवास, श्रीवर्धनी, सुजाता मोहन, सुरमुखी, टीएल महाराजन, टीपू, उन्नीकृष्णन, उथारा उन्नीकृष्णन, वी. वी. प्रसन्ना, वंदना श्रीनिवासन, वेणुगोपाल, विजय प्रकाश, विजय येसुदास और विनीता शिवकुमार साथ आए.

 

इस गाने को देखकर 'केजीएफ' स्टार यश काफी भावुक हो गए. गीत के लिए सराहना पोस्ट साझा की. उन्होंने लिखा, '#TogetherAsOne यूनाइटेड किंगडम के चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक इस मुश्किल समय के दौरान कई अद्भुत 65 गायक इस ट्रैक का निर्माण करने के लिए एक साथ आए हैं!'

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़े

Trending news