जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना' का दूसरा गाना रिलीज हो गया है. इस गाने को देख आपकी भी आंखें भर आएंगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: जाह्नवी कपूर (Janhavi Kapoor) की आगामी फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' (Gunjan Saxena: The Kargil Girl) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ था. वहीं अब फिल्म का दूसरा गाना 'डोरी टूट गइयां' भी रिलीज के साथ यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने में जाह्नवी का अंदाज आपको भी इमोशनल कर देगा. पिता और परिवार का सपोर्ट जाह्नवी को हौंसला देता दिखाई दे रहा है. 2 मिनट 27 सेकेंड के इस गाने में रेखा भारद्वाज ने अपनी आवाज दी है. लीरिक्स कौसर मुनीर के हैं.
'डोरी टूट गइयां' गाने से पहले फिल्म का एक और गाना 'भारत की बेटी' भी रिलीज हो चुका है. इस गाने को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जाह्नवी कपूर की ये फिल्म इंडियन एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना की जिंदगी पर आधारित है. जिसमें वो लीड भूमिका निभा रही हैं. गुंजन सक्सेना 1999 के गृह युद्ध में प्रवेश करने वाली पहली महिला लड़ाकू विमान चालकों में से एक थीं.
'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में जाह्नवी कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे जो इस फिल्म में उनके पिता का रोल प्ले कर रहे हैं, वहीं अंगद बेदी फिल्म में जाह्नवी के भाई की भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 12 अगस्त को रिलीज होने वाली है. करण जौहर के प्रोडक्शन तले बनी इस फिल्म को शरण शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं.
आपको बता दें 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' जाह्नवी के करियर की दूसरी फिल्म है, इससे पहले उन्होंने करण जौहर की फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा था.