Bollywood Actress: बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस हैं मुस्लिम! तीसरी वाली का नाम जानकर लगेगा झटका
Bollywood Muslim Actress: बॉलीवुड की अदाकाराएं सिर्फ देश नहीं विदेशों में भी अपनी अदाकारी के लिए पहचानी जाती हैं. हर एक्ट्रेस ने अपने दम पर दुनियाभर में नाम कमाया है. अब नाम की बात आई है तो यहां जान ही लेते हैं उन एक्ट्रेसेस (Bollywood Actress) के बारे में जो धर्म से तो मुस्लिम हैं या फिर मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं लेकिन उन्हें नाम से आप उनका कल्चर और रिलीजन की पहचान नहीं पहचान सकते हैं.
)
तब्बू: बॉलीवुड की मशहूर और टैलेंटेड एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. तब्बू को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है लेकिन क्या आप जानते हैं एक्ट्रेस एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं. जी हां... तब्बू का असली नाम 'तबस्सुम फातिमा हाशमी' है.
)
आयशा टाकिया: आयशा टाकिया (Ayesha Takia) आज भले ही फिल्मी दुनिया में कम एक्टिव हैं लेकिन एक समय था जब आयशा का बॉलीवुड में सिक्का चलता था. बता दें, आयशा ने एक मुस्लिम शख्स से शादी की है और उसी दौरान उन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया था.
)
आलिया भट्ट: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का नाम इस फेहरिस्त में देखकर आपको भी झटका लगा होगा लेकिन यह सच है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt Religion) के दादा जी का नाम शिरीन मोहम्मद अली था. वहीं आलिया (Alia Bhatt Mother Religion) की मां सोनी राजदान भी एक मुस्लिम हैं.
)
मधुबाला: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala) की तारीफ में जितने शब्द कहे जाएं उतने कम हैं. हिंदी फिल्मी जगत पर एक समय की रानी कहे जाने वालीं मधुबाला ने इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए अपना नाम बदला था. मधुबाला का असली नाम ऐसे 'मुमताज बेगम' था.
)
मान्यता दत्त: संजय दत्त (Sanjay Dutta Wife) की पत्नी मान्यता दत्त (Manyata Dutt) शादी से पहले मुस्लिम धर्म फॉलो करती थीं. मान्यता दत्त का असली नाम 'दिलनवाज शेख' है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़


