Sapna Choudhary Photos: सलवार सूट-साड़ी छोड़ सपना ने पहने ऐसे कपड़े कि देखकर नहीं होगा यकीन, बेहद कूल लगीं हरियाणा की 'डांसिंग क्वीन'!
Sapna Choudhary Hottest Look Pics: हरियाणा की 'डांसिंग क्वीन', सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और समय-समय पर नई फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. सपना ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देखकर फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा है कि ये सपना चौधरी ही हैं! सलवार सूट-साड़ी छोड़ इस बार इस हसीना ने ऐसे कूल कपड़े पहने हैं कि लोग दंग रह गए हैं! आइए नजर डालते हैं कि सपना चौधरी की लेटेस्ट फोटोज पर...
हरियाणा की 'डांसिंग क्वीन' हैं सपना चौधरी

सपना चयाऑउधारी (Spana Choudhary) को किसी परिचय की जरूरत नहीं हैं. हरियाणा की ये हसीना अपने जबरदस्त डांस और गानों के लिए जानी जाती हैं. सपना सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और कुछ देर पहले उन्होंने कुछ ऐसी फोटोज शेयर की हैं जिनमें उनका एक अलग ही रूप सामने आया है.
इंस्टाग्राम पर सपना चौधरी हैं बहुत एक्टिव

ये तस्वीर जो आप देख रहे हैं, वो सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर खुद शेयर की है. इस फोटो सीरीज की ये पहली फोटो है जिसमें सपना का पूरा लुक तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन उनका कूल ऐटिट्यूड इस फोटो में सभी के मन को भा गया है.
सपना चौधरी की लेटेस्ट फोटोज

इन फोटोज में आप सपना चौधरी को वेस्टर्न कपड़ों में देख सकते हैं. सलवार सूट और साड़ी छोड़ सपना यहां ऐथलीजर कपड़ों में नजर आ रही हैं. ट्रैक पैंट्स, हाई नेक स्वेटर और जैकिट उन्हें काफी सूट कर रही है.
बेहद हॉट लगी हैं सपना चौधरी

इस फोटो में आप सपना का यह हॉट लुक और करीब से देख सकते हैं! हसीना की जैकिट खुली हि है और उनके हाथ उनके ट्रैक पैंट की पॉकेट में हैं. सपना चौधरी ने अपने लुक को हाइलाइट करने के लिए काले चश्मे भी पहने हुए हैं.
अपने गानों से दिल जीतती हैं सपना चौधरी

सपना चौधरी हर कुछ समय पर एक नया गाना रिलीज कर देती हैं, जिसमें उनके डांस और उनके म्यूजिक पर लोग खुद को नाचने से रोक नहीं पाते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़


