Singing Star: सिंगिंग में भी माहिर हैं ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस, एक का तो लता मंगेशकर से है रिश्ता; फिल्मों में गा चुकी हैं हिट गाने
actress who sang for movies: बॉलीवुड एक्ट्रेसेज अपनी एक्टिंग से तो लोगों का दिल जीतती ही हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि बहुत सी एक्ट्रेस सिंगिंग में भी माहिर हैं. इन हसीनाओं ने अपनी खूबसूरत आवाज के जरिए भी दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. एक एक्ट्रेस का कनेक्शन तो दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर से भी है. आइए जानते हैं उन बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने फिल्मों में गाना भी गाया है.
आलिया भट्ट
)
लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के बारे में. आलिया ने फिल्म 'हाईवे के गाने 'सूहा साहा' और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' के 'मैं तेनु समझावां' को अपनी आवाज दी है.
परिणीति चोपड़ा
)
परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. खैर, शानदार एक्टिंग के साथ-साथ वो सिंगिंग में भी काफी कमाल करती हैं. उन्होंने अपनी फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' के गाने 'माना की हम यार नहीं' गाया था जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था.
श्रद्धा कपूर
)
अब बात करते हैं बॉलीवुड स्टार श्रद्धा कपूर के बारे में जिन्होंने फिल्म 'एक विलेन' का हिट गाना तेरी गलियां गाया है. आपको बता दें कि श्रद्धा दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर और आशा भोसले की नातिन हैं.
श्रीदेवी
)
दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी ने भी सिंगिग में हाथ आजमाया था. उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म 'चांदनी' के टाइटल सॉन्ग 'चांदनी ओ मेरी चांदनी' में अपनी आवाज दी थी. ये गाना बहुत बड़ा हिट हुआ था.
प्रियंका चोपड़ा
)
ये लिस्ट देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के बिना अधूरी है. एक्ट्रे ने 'इन मॉय सिटी' जैसे अंग्रेजी गाने गाकर खूब नाम कमाया. इसके अलावा वो अपनी हिट फिल्म 'मैरी कोम' और 'दिल धड़कने दो' में भी अपनी आवाज दे चुकी हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़

