photoDetails1hindi

35 की उम्र में 10 बार दुल्हन बन चुकी है ये एक्ट्रेस, कभी शादी के कुछ दिन पहले ही टूटी थी सगाई

Kundali Bhagya Preeta: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट के जरिए बड़ा खुलासा किया है जिसे जानकर फैंस भी हैरान है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो लगभग 10 बार दुल्हन बन चुकी हैं.

 

श्रद्धा आर्या ने शेयर की फोटो

1/7
श्रद्धा आर्या ने शेयर की फोटो

कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या 35 साल की हो चुकी हैं. उन्होंने साउथ फिल्मों से अपने करियर की शुरूआत की थी. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो 10 बार दुल्हन बन चुकी हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना दुल्हन वाला गेटअप भी शेयर किया है. लेकिन तस्वीरों में वो अपने पति राहुल नागल के साथ नहीं बल्कि किसी और के साथ दिखाई दे रही हैं. 

 

10 बार बन चुकी हैं दुल्हन

2/7
10 बार बन चुकी हैं दुल्हन

हालांकि, 10 बार दुल्हन बनने की बात रील लाइफ में है. श्रद्धा आर्या ने बताया कि वो अपने शो 'कुंडली भाग्य' में एक नहीं बल्कि 10-10 बार दुल्हन बनी हैं. 

 

सीरियल के लिए बनी दुल्हन

3/7
सीरियल के लिए बनी दुल्हन

श्रद्धा ने सीरियल के सेट से शादी के मंडप वाली अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा-'जब एक ही शो में आपकी 10वीं बार शादी हो तब आप बिना फिक्र के कर लेती हैं. क्योंकि ये कुंडली भाग्य है'.

 

मस्ती के मूड में आईं नजर

4/7
मस्ती के मूड में आईं नजर

 फोटोज में श्रद्धा आर्या दुल्हन के जोड़े में दिखाई दे रही हैं और वो अपने को-एक्टर के साथ जमकर मस्ती के मूड में हैं. वहीं, फैंस भी एक्ट्रेस की तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं. कुछ ही देर में उनके पोस्ट पर 3 लाख 65 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. 

 

टूट चुका है दिल

5/7
टूट चुका है दिल

वहीं, बात करें श्रद्धा आर्या की पर्सनल लाइफ की तो साल 2015 में एनआरआई बिजनेसमैन जयंत रत्ती के साथ उनकी सगाई हुई थी. लेकिन दोनों का रिश्ता शादी से पहले ही खत्म हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी से पहले जयंत ने श्रद्धा के सामने शर्त रखी थी कि उन्हें अपना एक्टिंग करियर छोड़ना पड़ेगा. हालांकि, एक्ट्रेस इस बात के लिए राजी नहीं थीं. यही वजह है कि उन्होंने सगाई तोड़ दी. 

 

नहीं चला रिलेशनशिप

6/7
नहीं चला रिलेशनशिप

जंयत से सगाई तोड़ने के बाद श्रद्धा आर्या की लाइफ में एंट्री हुई आलम सिंह मक्कार की. दोनों रिएलिटी डांस शो 'नच बलिए' में मिले थे. लेकिन श्रद्धा और आलम का ब्रेकअप भी कुछ ही महीनों बाद हो गया था. 

 

राहुल में मिला सच्चा प्यार

7/7
राहुल में मिला सच्चा प्यार

फिर श्रद्धा आर्या को राहुल नागल में अपना सच्चा प्यार मिला. राहुल एक नेवी ऑफिसर हैं. दोनों नवंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधे. श्रद्धा और राहुल की रोमांटिक तस्वीरों से एक्ट्रेस का सोशल मीडिया भरा पड़ा है. फैंस को भी इनकी जोड़ी बेहद खूबसूरत लगती है. 

 

photo-gallery