Advertisement
trendingPhotos1350238
photoDetails1hindi

Photo: Urfi javed ही नहीं अपने बोल्ड लुक की वजह से ये एक्ट्रेस भी हो चुकी हैं ट्रोल

Actresses TROLLED for bold look: उर्फी ने अपने बोल्ड लुक्स की वजह कई फैंस बना लिए हैं. उन्हें फैशन आइकन भी कहा जाता हैं. हालांकि, कई लोग उर्फी को इसी वजह से ट्रोल भी करते हैं. लेकिन लोगों की बातों से उर्फी को कभी कोई फर्क नहीं पड़ा. बिग बॉस ओटीटी के बाद उर्फी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. 

1/5

रणवीर सिंग से लेकर इंटरनैशनल डिजाइनर हैरिस रीड तक उर्फ जावेद के स्टाइल की तारीफ कर चुके हैं. ऐसे में जब भी कोई एक्ट्रेस बोल्ड लुक में नजर आती तो उन्हें उर्फी से कंपेयर किया जाता. ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिन्हें उर्फी के जैसे ड्रेसअप होने की वजह से ट्रोल किया गया . 

 

2/5

निया शर्मा हाल ही में हॉट जंगली लुक में नजर आईं थी. उनके स्टाइल को देखर लोगों को लगा कि ये उर्फी हैं पर निकली निया शर्मा .  

 

3/5

रुबिना दिलेक को उनके मर्मोड लुक के लिए ट्रोल किया गया था. डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा 10 की शूटिंग के लिए रुबिना ने ट्रान्सपेरंट डीप नेक टोप और मरमेड स्टाइल पैंट पहनी थी, जिसे देखकर लोंगो ने उनकी तुलना उर्फी से की थी.

 

4/5

स्टंट रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' की कंटेस्टेंट कनिका मान भी अपने बोल्ड फोटोशूट की वजह से ट्रोल हो चुकी हैं. उन्होंने साड़ी को बिना ब्लाउज के पहना था. उनके हॉट लुक को देख फैंस ने उन्हें ट्रोल भी किया था. 

 

5/5

 निक्की तंमबोली भी अपने बोल्ड लुक के लिए मशहूर हैं. उन्होंने एक यैलो कलर की साड़ी को काफी अलग तरह से ड्रेप किया था. उनके अंदाज को देख लोग उन्हें उर्फी जावेद से कंपेयर करने लगे थे.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़