Rashmika Mandanna Photos: टीशर्ट में लगाई गांठ, रिप्ड जींस पर सादी सी चप्पल पहनकर निकलीं रश्मिका ने क्यूट स्माइल से जीता दिल
Rashmika Mandanna latest Pics: साउथ में धूम मचाने के बाद बॉलीवुड में हंगामा करने आ रहीं रश्मिका मंदाना को पूरे स्टाइल में स्पॉट किया गया लेकिन फैंस के दिन उनकी क्यूट सी स्माइल ने ही जीत लिए.
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना को लेकर लोगों में कितना क्रेज हैं ये तो आप जानते ही हैं. हसीना की एक झलक पाने के लिए पैपराजी हमेशा बेकरार नजर आते हैं और इस बार रश्मिका ने भी ठान लिया कि वो हर किसी को इम्प्रेस करके रहेंगीं. इस बार रश्मिका अपने स्टाइल के साथ-साथ पैपराजी संग अपने इंट्रेक्शन को लेकर भी चर्चा में हैं.
नॉटेड टीशर्ट, रिप्ड जींस और सिंपल सी ब्लैक स्लीपर पहने आज रश्मिका मंदाना को स्पॉट किया गया यानि एक्ट्रेस पूरे स्टाइल में दिखीं लेकिन हर किसी का दिल जीतने के लिए उनकी क्यूट सी स्माइल ही काफी थी. रश्मिका मंदाना की खूबसूरत मुस्कुराहट के क्या कहने.
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं रश्मिका को जब फैंस ने देखा तो वो भी उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए आ पहुंचे. वहीं रश्मिका ने किसी को भी निराश नही किया और उन्हें अपना ऑटोग्राफ देखकर उनकी ख्वाहिश पूरी कर दी.
वहीं हर बार पैपराजी के आगे शर्माने और सकुचाने वालीं रश्मिका ने खुलकर फोटोग्राफर्स से बात की और अपनी मासूमियत से दिल जीत लिया. रश्मिका ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में उनसे बात, उनसे रिव्यू लिए और फिल्म देखने का वादा भी ले लिया.
आपको बता दें कि रश्मिका मंदाना की फिल्म गुडबाय 7 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में वो पहली बार अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता के साथ नजर आएंगी. फिल्म जितना हंसाती है उतना ही इमोशनल भी कर देती है. जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.