Movies Web Series Release: इस हफ्ते OTT पर खुलेगा नई फिल्मों का पिटारा! 'गैसलाइट' से लेकर 'फराज' तक होंगी रिलीज, देखें पूरी लिस्ट
New Hindi Movies and Web Series on OTT: एक बार फिर वीकेंड से पहले नई सस्पेंस, थ्रिल और रोमांस वालीं फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं. इस हफ्ते ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए सारा अली खान (Sara Ali Khan) की 'गैसलाइट' से लेकर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की 'शहजादा' आ रही है. साथ में अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) की 'फराज' भी अपना कमाल दिखाती नजर आएगी. अगर आपका भी घर बैठकर वीकेंड पर फिल्में और वेब सीरीज देखने का प्लान है तो इस बार काफी ऑप्शन्स मौजूद हैं.
)
Unseen: हॉरर सस्पेंस फिल्म 'अनसीन' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 29 मार्च से स्ट्रीम हो रही है. इस फिल्म में Midori Francis, Jolene Purdy और Missi Pyle लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
)
Gaslight: सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्रांत मैसी (Vikrant Messy) की वेब फिल्म 'गैसलाइट' 31 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर स्ट्रीम हो रही है. इस फिल्म में सारा अली खान और विक्रांत मैसी ने जमकर सस्पेंस और थ्रिल देने की कोशिश की है.
)
United Kacche: कॉमेडी और ड्रामा वेब सीरीज 'यूनाइटेड कच्चे' में सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), सपना पब्बी और निखिल विजय समेत कई कलाकार दिखाई देने वाले हैं. यह सीरीज 31 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 (Zee5) पर स्ट्रीम होगी.
)
Kill Boksoon: सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर सीरीज 'किल बोकसून' नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज की गई है. इस सीरीज में खूब सारे ड्रामा के साथ सस्पेंस का तड़का लगाया गया है.
)
शहजादा: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'शहजादा' फरवरी में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. अब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही है. 'शहजादा' 1 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
)
फराज: शशि कपूर (Shashi Kapoor) के पोते जहान कपूर (Jahan Kapoor) की डेब्यू फिल्म 'फराज' फाइनली ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में जहान के साथ आदित्य रावल, जूही बब्बर लीड रोल में दिखाई देंगे. यह फिल्म 30 मार्च से नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देखी जा सकती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़

