Mouni Roy 1st Wedding Anniversary: शादी की पहली एनिवर्सरी पर व्हाइट साड़ी में मौनी रॉय ने ढाया कहर, पति सूरज नांबियार संग देखें खूबसूरत तस्वीरें
Mouni Roy Wedding Anniversary: बला की खूबसूरत टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) की शादी को एक साल हो गया है. मौनी ने बिजनेसमैन सूरज नांबियार संग पिछले साल 27 जनवरी को ही शादी की थी. इन दोनों ने शादी दो रीति-रिवाजों से की थी. शादी की ये तस्वीरें उस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. वहीं शादी के एक साल पूरा होने पर मौनी पति सूरज के साथ मंदिर भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचीं. तस्वीरों में देखिए मौनी रॉय और सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) ने अपनी शादी की सालगिरह किस तरह से मनाई.
मैचिंग कलर के पहने आउटफिट

इस खास मौके पर मौनी और सूरज मैचिंग कलर की आउटफिट पहने दिखे. सूरज व्हाइट कुर्ता पजामा में नजर आए तो वहीं मौनी व्हाइट कलर की साड़ी पहने दिखीं.
निभाई जयमाल की रस्म

तस्वीरों में दोनों गले में माला पहने दिखे. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों ने शादी की पहली सालगिरह पर फिर से शादी की जयमाल की रस्म को निभाया.
पूजा करते हुए दिखे सितारे

मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद ये कपल परिक्रमा करते हुए नजर आया. देखिए ये तस्वीर...जिसमें दोनों मंदिर की परिक्रमा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं इसके साथ ही दूसरी तस्वीर में ये दोनों हाथ जोड़े हुए पूजा करते हुए दिख रहे हैं.
लगीं बेहद खूबसूरत

मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान मौनी की ये तस्वीर देखिए. इस फोटो में मौनी आंख बंद करके भगवान का ध्यान में लीन हैं.
कोजी हुईं एक्ट्रेस

वहीं इस फोटो में मौनी सूरज नांबियार के गले लगी हुई हैं. इन सभी तस्वीरों में मौनी का सिंपल लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. तस्वीरों को मौनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. आपको बता दें, मौनी कई सारे टीवी सीरियल्स और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हालांकि मौनी शादी के बाद बोल्ड लुक की वजह से ज्यादा सुर्खियों में हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़

