Stars Who Put Condition Before Marriage: शादी से पहले इन सितारों ने रखी थी अजीब शर्त, इसके बाद लिए सात फेरे

Stars Who Put Condition Before Marriage: बॉलीवुड सितारों की लाइफ आम आदमी से काफी ज्यादा अलग होगी है.इनका रहना-सहन से लेकर पहनावा और खर्चा सब कुछ हद से ज्यादा होता है. लेकिन क्या आपको पता है बॉलीवुड के कुछ दिग्गज सितारे ऐसे हैं जिन्होंने शादी होने से पहले शर्त रख दी थी. यानी कि अगर शर्त पूरी होगी, तो ही वो शादी करेंगे. जानिए ऐसे सितारों के नाम जिनके सामने शादी से पहले शर्त रखी गई थी.

शिप्रा सक्सेना Thu, 25 May 2023-9:00 pm,
1/4

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन

'जंजीर' फिल्म के हिट होते ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने शादी कर ली थी. लेकिन खबरों की मानें तो फिल्म रिलीज होने से पहले बिग बी के सामने जया बच्चन ने शर्त रख दी थी. वो शर्त ये थी की अगर 'जंजीर' हिट होगी तो दोनों शादी कर लेंगे और हुआ भी ऐसा.

 

2/4

सैफ और करीना

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने सैफ अली खान से शादी करने से पहले शर्त रखी थी.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीना चाहती थीं कि वो शादी के बाद फिल्मों में काम करें और ऐसा ही हुआ.

3/4

महेश बाबू- नम्रता शिरोडकर

कहा जाता है कि महेश बाबू (Mahesh Babu) ने भी बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर से शादी करने से पहले शर्त रखी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो शर्त थी कि नम्रता शादी के बाद फिल्मों में काम ना करें और परिवार का ध्यान रखें. इसके बाद नम्रता ने फिल्मों में काम नहीं किया.

4/4

अक्षय कुमार- ट्विंकल खन्ना

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना भी बॉलीवुड के पॉवर कपल है. खबरों की मानें तो ट्विंकल खन्ना के प्यार में डूबे अक्षय कुमार के सामने एक्ट्रेस ने शर्त रख दी थी. वो शर्त ये थी कि अगर 'मेला' फिल्म फ्लॉप होगी तो वो उनसे शादी कर लेंगी. हुआ भी ऐसा और दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link