रिलीज होते ही इंटरनेट पर छाया Khesari Lal Yadav का नया भोजपुरी गाना 'मउगी खेले पब्जी'
खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और पसंदीदा स्टार हैं.
Trending Photos

नई दिल्ली: खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और पसंदीदा स्टार हैं. आए दिन खेसारी के म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. भोजपुरी दर्शको में खेसारी की डिमांड और ज्यादा हाई हो गई है. खेसारीलाल यादव और चांदनी सिंह अब एक बार फिर अपने नए सॉन्ग के साथ दर्शकों के बीच धूम मचा रहे हैं. उनके इस गाने का नाम 'मउगी खेले पब्जी' (Maugi Khele Pubg) है. रिलीज होते ही जबरदस्त हिट हो रहा है ये गाना. भोजपुरी दर्शक इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
'मउगी खेले पब्जी' गाने में पति पत्नि के बीच नोंक छोंक को दिखाया गया है. इस गाने के रिलीज होने के दो दिन के अंदर ही इसे यूट्यूब पर 50 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने के बोल सोनू सुधाकर ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक शंकर सिंह ने दिया है. गाने को खेसारी लाल यादव ने अपनी दमादार आवाज दिया है. इस गाने का पहले ऑडियो फॉर्मेट में ही रिलीज किया, जो खूब प्रचलित हुआ. अब इसका वीडियो भी रिलीज कर दिया गया है.
इससे पहले खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी के साथ देखा जा रहा था, जिसमें काजल एक बार फिर अपने सुपरहिट गाने 'तोहर होठवा लागेला चाकलेट...' गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही थीं और खेसारीलाल के साथ इस गाने पर ठुमके लगा रही थी. इस गाने में डांस के साथ-साथ ही इन दोनों का रोमांस भी देखने को मिल रहा था.
More Stories