Kaikala Satyanarayana Death: साउथ के इस दिग्गज कलाकार का 87 की उम्र में निधन, शोक में डूबी पूरी इंडस्ट्री
Kaikala Satyanarayana Passes Away: साउथ की इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है. पिछले पांच दशक से इंडस्ट्री में बेहतरीन काम कर रहे इस दिग्गज एक्टर का निधन हो गया है. इंडस्ट्री के छोटे-बड़े कलाकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है...
Kaikala Satyanarayana Dies at 87: साउथ की इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है क्योंकि दिग्गज कलाकार कैकला सत्यनारायण (Kaikala Satyanarayana) का 87 की उम्र में निधन हो गया है. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि कैकला सत्यनारायण एक टेलेग एक्टर थे और उन्होंने पिछले पांच दशक से लोगों का मनोरंजन किया है और हर तरह के रोल निभाकर लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. कैकला सत्यनारायण के निधन की जानकारी वामशी और शेखर के ट्विटर हैंडल से सामने आई है. कैकला सत्यनारायण ने अपने जीवन में 750 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और नई जेनेरेशन के एक्टर्स के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं...
साउथ के इस दिग्गज कलाकार का 87 की उम्र में निधन
Kaikala Satyanarayana का 87 की उम्र में निधन हो गया है. बता दें कि कैकला सत्यनारायण (Kaikala Satyanarayana) ने हैदराबाद में 23 दिसंबर, 2022 को अपनी आखिरी सांस ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुतनिक 24 दिसंबर, 2022 को उनका अंतिम संस्कार महाप्रस्थानम में होगा. कैकला की डेथ से पूरी तेलेगु फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि ये एक्टर काफी समय से बीमा हैं.
शोक में डूबी पूरी इंडस्ट्री
कैकला सत्यनारायण की डेथ का शोक सभी कलाकार मना रहे हैं. महेश बाबू (Mahesh Babu), एनटीआर (NTR) और राम चरण (Ram Charan) समेत कई एक्टर्स ने श्रद्धांजलि दी है. इन एक्टर्स के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है और लिखा है कि 'इतने बड़े कलाकार के निधन ने उन्हें बहुत दुख पहुंचाया है. वो कई पीढ़ियों में बहुत पसंद किए गए और उनकी अदाकारी को याद रखा जाएगा. मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार और उनके प्रशासकों के साथ है. ॐ शांति.'
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.