Sapna Choudhary in Trouble: भाभी पहुंची थाने...सास, पति और ननद पर ठोका दहेज मांगने और मारपीट का केस!
topStories1hindi1557146

Sapna Choudhary in Trouble: भाभी पहुंची थाने...सास, पति और ननद पर ठोका दहेज मांगने और मारपीट का केस!

Sapna Choudhary Controversy: लगता है कि हरियाणवी देसी क्वीन सपना चौधरी का विवादों से कोई गहरा नाता है तभी तो कॉन्ट्रोवर्सी सपना का पीछा छोड़ती ही नहीं हैं. अब एक बार फिर अपनी भाभी के आरोपों के बाद सपना कानूनी पचड़े में फंस गई हैं.

Sapna Choudhary in Trouble: भाभी पहुंची थाने...सास, पति और ननद पर ठोका दहेज मांगने और मारपीट का केस!

Sapna Choudhary News: सपना चौधरी की जिंदगी में जब भी सब नॉर्मल चल रहा होता है तभी कोई ना कोई विवाद पीछे से आकर उन्हें घेर ही लेता है. कुछ समय पहले सपना के जेल तक जाने की नौबत आ गई थी. जैसे तैसे वो मामला शांत हुआ तो अब नए कानूनी पचड़े में ये हसीना फंस गई हैं. सपना चौधरी पर दहेज मांगने के आरोप लगाए गए हैं और ये आरोप उनकी भाभी ने लगाए हैं जिसके बाद अब सपना फिर से कॉन्ट्रोवर्सी में आ गई हैं. 


लाइव टीवी

Trending news