Sapna Choudhary Dance: उतार फेंका दुपट्टा सिर्फ घाघरा-चोली में खूब मटका सपना का ‘हलवा शरीर’
Sapna Choudhary Halwa Sharir Song: सपना चौधरी का नया गाना हलवा शरीर इन दिनों खूब छाया हुआ है. सोशल मीडिया पर भी इस पर जमकर रील बनाई जा रही है तो खुद अब सपना ने भी इस पर एक और डांस वीडियो बनाई है जिसमें उनके लटके-झटके दिलों में तूफान उठा रहे हैं.
Trending Photos

Sapna Choudhary Video: बीते साल सपना चौधरी का ‘पानी छलकै’ हिट रहा था. इस गाने ने जो गदर मचाया वो सबने देखा. वहीं अब 2023 की शुरुआत में सपना ने एक और धमाका कर दिया है. उनका हलवा शरीर (Halwa Sharir) सॉन्ग लोगों को खूब पसंद आ रहा है. कुछ दिन पहले ही रिलीज इस गाने को इतना पसंद किया जा रहा है कि इन दिनों आपको हर शादी ब्याह में ये गाना जरूर सुनने को मिलेगा. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी इस पर जमकर रील बनाई जा रही है.
इस गाने के हिट होने के बाद अब सपना चौधरी ने भी इस पर एक वीडियो बनाई है जिसमें उनका अंदाज देख लोग फिर से मर मिटे हैं. बिना दुपट्टा लिए घाघरा-चोली में खूब मटका है सपना का हलवा शरीर और उनके ठुमकों के लटकों-झटकों में उनके दीवाने अपना दिल को बैठे हैं. गुलाबी रंग के लहंगे में सपना हमेशा की तरह कमाल लग रही हैं और उस पर उनका डांस तो लाजवाब होता ही है.