Sapna Choudhary New Song: बंदूक से महंगा लहंगा मांग रही सपना, पहनकर करने वाली हैं ये काम
topStories1hindi1564443

Sapna Choudhary New Song: बंदूक से महंगा लहंगा मांग रही सपना, पहनकर करने वाली हैं ये काम

Sapna Choudhary Song Latest: एक बार फिर बैक टू बैक गानों से धमाल मचा रहीं सपना चौधरी का नया गाना रिलीज हो गया है जिसमें वो अपने बलमा से बंदूक से भी महंगा लहंगा मांग रही है जिसे पहनकर करने वाली हैं वो खास काम. 

Sapna Choudhary New Song: बंदूक से महंगा लहंगा मांग रही सपना, पहनकर करने वाली हैं ये काम

Sapna Choudhary Song: सपना चौधरी के गाने सुपरहिट रहते हैं और रिलीज होते ही लोगों की जुबां पर चढ़ जाते हैं. अब उनका एक और गाना रिलीज हो गया है जिसका टाइटल है ‘लहंगा महंगा बंदूक तै’. ये लेटेस्ट हरियाणवी सॉन्ग भी रिलीज होते ही छा गया है जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. सपना चौधरी इस गाने में भी खूब लटके-झटके लगाती दिख रही हैं और लहंगे में उन्हें देख फिर से उनके चाहनेवालों के दिल धड़क उठे हैं. इस गाने में सपना अपने बलमा को महंगा लहंगा लाने की बात कह रही हैं. 


लाइव टीवी

Trending news