काले सूट में स्टेज पर डांस कर रहीं Sapna Choudhary को देखने के लिए ऐसी लगी होड़, लोगों ने फाड़ डाला टेंट
topStories1hindi1556963

काले सूट में स्टेज पर डांस कर रहीं Sapna Choudhary को देखने के लिए ऐसी लगी होड़, लोगों ने फाड़ डाला टेंट

Sapna Choudhary Video: अब सपना चौधरी का जलवा ही कुछ ऐसा है कि उन्हें देखने के लिए लोग बेकाबू हो जाते हैं. अक्सर सपना के शोज में हंगामा होता है लेकिन हद तो तब हो गई जब लोगो ने टेंट तक फाड़ दिया. 

काले सूट में स्टेज पर डांस कर रहीं Sapna Choudhary को देखने के लिए ऐसी लगी होड़, लोगों ने फाड़ डाला टेंट

Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी की फैन फोलोइंग का भी जवाब नहीं. आज भी सपना के एक-एक स्टेज शो में हजारों लोग उमड़ पड़ते हैं और हरियाणवी देसी क्वीन की एक झलक पाने की फिर ऐसी होड़ मचती है कि जो ना होना हो वो भी हो जाता है. उनके फैंस किस कदर सपना के लिए क्रेजी हैं ये बात एक और वीडियो को देखकर साबित हो जाती है. जब काले सूट में डांस कर रहीं सपना की एक झलक पाने की खातिर फैंस ने टेंट तक उखाड़ डाला था. 


लाइव टीवी

Trending news