Shah Rukh Khan की फिल्म 'जवान' के डायेक्टर Atlee बने पापा, शादी के 8 साल बाद घर में गूंजीं किलकारियां
Jawan Director: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर एटली के घर नन्हें राजकुमार की किलकारियां गूंज गई हैं. एटली शादी के 8 साल बाद पापा बने हैं.
Trending Photos

Jawan Director Atlee Baby Name: बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान (Shah Rpkh Khan) की आने वाली नई फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर एटली के घर सबसे बड़े खुशखबरी आ गई है. जवान के डायरेक्टर के घर में हाल ही में एक नन्हें (Atlee Son Birth) राजकुमार ने जन्म लिया है. एटली (Atlee Instagram) ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकादी दी है, डायरेक्टर की जिंदगी में आए इस फेस पर शाहरुख खान ने भी उन्हें बधाई दी हैं.