‘भाबी जी घर पर है’ देखने वाले खुश हो जाएंगे ये खबर पढ़कर
Advertisement

‘भाबी जी घर पर है’ देखने वाले खुश हो जाएंगे ये खबर पढ़कर

शो में भाभी जी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे ने इसे पूरी टीम के लिए बड़े ही गर्व का पल बताया है.

‘भाबी जी घर पर है’ देखने वाले खुश हो जाएंगे ये खबर पढ़कर

नई दिल्ली: अभिनेता शुभांगी अत्रे, आसिफ शेख और रोहिताश गौड़ अपने लोकप्रिय कॉमेडी शो 'भाबी जी घर पर हैं' की सफलता का जश्न मना रहे हैं. हाल ही में इस शो ने 1400 एपिसोड पूरे किए हैं. शुभांगी (Shubhangi Atre) ने इस मुकाम को पूरी टीम के लिए बड़े गर्व की बात बताया है. 

वह कहती हैं, 'इस टीवी शो के साथ मेरा अब तक का सफर शानदार रहा है. कॉमेडी शो के बीच इस शो का एक अलग ही दर्जा है. टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला यह शो, मेरा भी पसंदीदा है.' 

वह आगे कहती हैं, 'दर्शकों के बीच अंगूरी भाभी बहुत मशहूर हैं. उनका डॉयलाग 'सही पकड़े हैं' लोगों को बहुत पसंद है. एक कलाकार के तौर पर यह मेरे लिए बहुत उत्साहजनक है. फैंस, कलाकारों और शो के कर्मचारियों के सहयोग के बिना 1400 एपिसोड की यह यात्रा संभव नहीं हो सकती थी.'

ये भी पढेंः Bigg Boss की पूर्व कंटेस्टेंट रश्मि देसाई की फोटो इंटरनेट पर मचा रहीं धमाल, देखें फोटोज

विभूति के रोल में आसिफ (Aasif Sheikh) ने कमाल का काम किया है. उन्होंने शो में अपनी अब तक की यात्रा को बेहद शानदार बताया है.

वह कहते हैं, ''मैं रोमांचित हूं कि इस शो को जबरदस्त सराहना और प्यार मिल रहा है. इस शो ने मुझे कई मजेदार चरित्रों को निभाने का एक शानदार अवसर दिया है. इनमें से हर किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है. मैं ऐसे कई यादगार क्षणों का हिस्सा होना चाहता हूं'

शो में मनमोहन तिवारी का रोल निभाने वाले रोहिताश को लगता है कि इस शो ने कॉमेडी जॉनर में नए प्रतिमान गढ़े हैं.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़े

Trending news