'मुझे शो में हॉट गर्ल बनाकर...' गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना का कपिल शर्मा शो पर फूटा गुस्सा, सालों बाद शो छोड़ने की बताई शॉकिंग वजह
Advertisement
trendingNow12679600

'मुझे शो में हॉट गर्ल बनाकर...' गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना का कपिल शर्मा शो पर फूटा गुस्सा, सालों बाद शो छोड़ने की बताई शॉकिंग वजह

The Kapil Sharma Show टीवी का फेमस रियलिटी शो है. इस शो में कुछ वक्त तक रागिनी खन्ना भी दिखीं. लेकिन महिलाओं को केवल हॉट गर्ल के तौर पर दिखाया जाता है. रागिनी का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है.

रागिनी खन्ना और कपिल शर्मा

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के नेटफ्लिक्स पर दो सीजन आ चुके हैं. वहीं तीसरे सीजन का भी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने ऐलान कर दिया. लेकिन इससे पहले जब ये शो टेलीविजन चैनल पर आता था तो शो का नाम 'द कपिल शर्मा शो' था. इसी शो में कुछ एपिसोड्स में गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना (Ragini Khanna) भी नजर आई थीं. लेकिन सालों बाद रागिनी ने कपिल के इस शो को लेकर अपनी नाराजगी जताई.रागिनी ने कहा कि मुझे शो में हॉट गर्ल बनाकर पेश किया जाता था. 

मुझे डिसकम्फर्ट फील होता था

रागिनी खन्ना ने ये सब बातें हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में कहीं. रागिनी ने कहा- 'द कपिल शर्मा शो के मेकर्स ने मुझे शो का हिस्सा बनने के लिए बुलाया था. लेकिन उस वक्त मेरे पास डेट्स की कमी थी. मैंने एक दो एपिसोड कॉम्प्लिमेंट्री किए थे. लेकिन इस शो के साथ मेरा एक्सपीरियंस कुछ खास नहीं रहा.मुझे डिसकम्फर्ट फील होता था.मैं एक्टर के तौर पर स्टैंडअप करने को एन्जॉय नहीं करती. बस देखना पसंद है. मैं उन्हें पसंद करती हूं लेकिन उसा हिस्सा नहीं बनना. मुझे लगता है कि मेरा वो सेंस ऑफ ह्यूमर वैसा नहीं है.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @soul14066

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

'फिल्म के बदले प्रोड्यूसर बस सोना चाहता था...' कास्टिंग काउच पर अंकिता लोखंडे का खुलासा, बोलीं- उन्होंने मुझसे

 

महिलाओं को हॉट गर्ल के रूप में...

'जब भी मुझे फेमिनिज्म पर रियलिटी चेक करना होता है तो मैं रियलिटी शो में चली जाती हूं. वहां पर महिलाओं को हॉट गर्ल के रूप में देखा जाता है. मैं रोजाना हॉट गर्ल का हिस्सा नहीं बन सकती.रागिनी हाल ही में आरती सिंह की शादी के सारे फंक्शंस में स्पॉट हुई थं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. खास बात है कि जिस शो की बात रागिनी कर रही हैं उसमें उनका कजिन ब्रदर कृष्णा लंबे वक्त से है.  'आपको बता दें, रागिनी लंबे वक्त से टेलीविजन से दूर हैं.इनका शो 'ससुराल गेंदा फूल' काफी पॉपुलर हुआ था.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

 

Trending news