कपिल शर्मा के शो में पहुंची रेखा, कृष्णा बने अमिताभ तो देख निकली एक्ट्रेस की चीख; बोलीं- `मार ही डाला..`
Rekha: शनिवार को कपिल शर्मा के `द ग्रेट इंडियन कपिल शो` पर हिंदी सिनेमा की खूबसूरत और दिग्गज अदाकारा रेखा ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कपिल के साथ खूब सारी बातें करने के साथ-साथ बाकी कॉमेडियन्स के साथ भी खूब हंसी मजाक किया.
Rekha At Kapil Sharma Show: हाल ही में शनिवार को कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर हिंदी सिनेमा से लेकर अपने फैंस के दिलों पर दशकों तक राज करने वाली खूबसूरत और दिग्गज अदाकारा रेखा बतौर गेस्ट नजर आईं. इस दौरान रेखा गोल्डन सिल्क साड़ी में अपना जलवा बिखेरती नजर आईं. जैसे ही उन्होंने शो में एंट्री की हर किसी की नजरें बस उन्हीं पर टिकी रह गईं. 70 की उम्र में रेखा आज की बॉलीवुड हसीनाओं को मात देती हैं. कपिल के शो पर उन्होंने खूब मस्ती मजाक किया.
शो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रेखा नजर आ रही हैं. दअरसल, शनिवार को नेटफ्लिक्स ने गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे वाला एपिसोड खत्म होने के बाद ये टीजर शेयर किया. टीजर में कपिल शर्मा और रेखा के बीच अमिताभ बच्चन के 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) को लेकर मजेदार बातचीत सुनी जा सकती है. वीडियो में कपिल ने KBC पर अपने एक किस्से के जिक्र करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने रेखा के सामने अमिताभ बच्चन की नकल भी उतारी.
कपिल के शो में रेखा ने खूब की मस्ती
उन्होंने बताया कि शो के दौरान जब उनकी मां दर्शकों में बैठी थीं, तो बच्चन साहब ने उनसे पूछा, 'देवी जी, क्या खाकर पैदा किया?'. रेखा ने जवाब देते हुए कहा, 'दाल-रोटी'. कपिल ने इस पर सहमति जताते हुए बताया कि उनकी मां ने सच में यही कहा था. रेखा ने मजाक में कहा, 'मुझसे पूछिए, हर डायलॉग याद है', जिससे ये अंदाजा लगया जा सकता है कि रेखा KBC शो कभी मिस नहीं करतीं. खास बात ये है कि रेखा पहली बार नेटफ्लिक्स के इस शो पर आइ हैं. इस दौरान उनको शो में खूब मस्ती मजाक करते देखा जा सकता है.
अपनी धांसू परफॉर्मेंस से फैंस को किया मंत्रमुग्ध
टीजर में रेखा को एक एक्ट के दौरान रेखा हंसते-हंसते सोफे से गिरते हुए भी देखा जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने शो के सेट पर एक धांसू परफॉर्मेंस भी दिया. हर सीन में रेखा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ये एपिसोड दर्शकों के लिए बहुत खास होने वाला है. बता दें, रोखा से पहले शो पर गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे बतौर गेस्ट नजर आए थे. जहां उन्होंने 90 के दशक की फिल्मों की यादें ताजा कीं और तीन फिल्मों में साथ काम करने का ऐलान भी किया. इसके अलावा 7 साल बाद गोविंदा और कृष्णा अभिषेक की सुलह भी हुई.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.