टीवी की सीता ने शेयर किया ऐसा MEME, कुछ लोगों को आई हंसी तो कुछ ने निकाली भड़ास
Advertisement
trendingNow1713517

टीवी की सीता ने शेयर किया ऐसा MEME, कुछ लोगों को आई हंसी तो कुछ ने निकाली भड़ास

रामायण में सीता का कैरेक्टर निभाने वाली दीपिका चिखलिया टोपीवाला ने एक मीम शेयर किया है.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: भगवान श्री राम को लेकर नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने दावा किया था कि भगवान राम नेपाल के हैं, भारत के नहीं. इस पर रामायण में सीता का कैरेक्टर निभाने वाली दीपिका चिखलिया टोपीवाला ने एक मीम शेयर किया है. उस पोस्ट में हनुमान जी श्री राम से पूछ रहे है कि प्रभु आपने बताया नहीं कि आप नेपाली हो?

  1. दीपिका चिखलिया टोपीवाला ने एक मीम शेयर किया है
  2. दीपिका चिखलिया ने इस मीम को अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है
  3. सीता के किरदार में दीपिका को काफी प्रसिद्धि मिली थी

दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने इस मीम को अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'यहां तक कि हनुमान जी भी सोच विचार में हैं.' इसपर दीपिका के फैंस ने जमकर कमेंट किया है.

एक यूजर ने लिखा कि इसपर राम जी इस तरह से जवाब देंगे, 'ओ साहब जी मैं तो भूल गया था बताने को.' फैन को जवाब देते हुए दीपिका ने लिखा कि ये अच्छा था.

एक और यूजर ने लिखा, 'पीएम ओली मजाक कर रहे थे.'

सीता के किरदार में दीपिका को काफी प्रसिद्धि मिली थी. हालांकि, फिर फिल्मों या अन्य किसी सीरियल में उन्हें इतनी अहमियत नहीं मिली. वे फिल्मों में अभी भी एक्टिव हैं. हाल में ही आयुष्मान खुराना स्टारर बाला में वे यामी गौतम की मां के किरदार में नजर आई थीं.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

ये भी देखें-

Trending news