रामायण में सीता का कैरेक्टर निभाने वाली दीपिका चिखलिया टोपीवाला ने एक मीम शेयर किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भगवान श्री राम को लेकर नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने दावा किया था कि भगवान राम नेपाल के हैं, भारत के नहीं. इस पर रामायण में सीता का कैरेक्टर निभाने वाली दीपिका चिखलिया टोपीवाला ने एक मीम शेयर किया है. उस पोस्ट में हनुमान जी श्री राम से पूछ रहे है कि प्रभु आपने बताया नहीं कि आप नेपाली हो?
दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने इस मीम को अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'यहां तक कि हनुमान जी भी सोच विचार में हैं.' इसपर दीपिका के फैंस ने जमकर कमेंट किया है.
Even hanumanji is wondering ? @sgmw _info @shivsagarchopra pic.twitter.com/mXmaWI2uuC
— Dipika Chikhlia Topiwala (@ChikhliaDipika) July 18, 2020
एक यूजर ने लिखा कि इसपर राम जी इस तरह से जवाब देंगे, 'ओ साहब जी मैं तो भूल गया था बताने को.' फैन को जवाब देते हुए दीपिका ने लिखा कि ये अच्छा था.
Good one :)
— Dipika Chikhlia Topiwala (@ChikhliaDipika) July 18, 2020
एक और यूजर ने लिखा, 'पीएम ओली मजाक कर रहे थे.'
Hahahahahha PM Oli majaak kar rahe thay @ChikhliaDipika
— _Kanika_Gupta (@KanikaG43263343) July 18, 2020
सीता के किरदार में दीपिका को काफी प्रसिद्धि मिली थी. हालांकि, फिर फिल्मों या अन्य किसी सीरियल में उन्हें इतनी अहमियत नहीं मिली. वे फिल्मों में अभी भी एक्टिव हैं. हाल में ही आयुष्मान खुराना स्टारर बाला में वे यामी गौतम की मां के किरदार में नजर आई थीं.
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें
ये भी देखें-