टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) के एक्टर्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अनुपमा की बहू किंजल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: फेमस टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) में लीड किरदार रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) निभा रही हैं, लेकिन उनके साथ ही बाकी किरदार निभाने वाले कलाकार भी लोगों का खूब प्यार पा रहे हैं. अनुपमा की बहू किंजल यानी निधी शाह (Nidhi Shah) भी इस शो से लोगों की फेवरेट अदाकारओं की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्क्रीन पर सादगी से रहने वाली किंजल रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं. निधि शाह (Nidhi Shah) सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती हैं.
निधि शाह (Nidhi Shah) ने हाल में ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में वो अपने ऑन स्क्रीन देवर समर यानी पारस कलवंत (Para Kalwant) के साथ रोमांस और डांस करती नजर आ रही हैं. निधि इस वीडियो में खूब मस्ती करती दिख रही हैं. उनका स्टाइल भी बदला-बदला दिख रहा है. निधि का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इससे पहले भी निधि शाह (Nidhi Shah) ने अपने ऑनस्क्रीन ससुर के साथ रोमांस करते हुए वीडियो शेयर किया था. वो वीडियो भी खूब चर्चा में रहा. उस वीडियो में निधि वनराज यानी सुधांशु पांडे के साथ थिरकती नजर आ रही हैं. निधि शाह (Nidhi Shah) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) की जोड़ी इस वीडियो में काफी अच्छी लग रही है. दोनों ने तेलुगु फिल्म 'मारी 2' के 'राउडी बेबी' गाने पर डांस किया है. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. निधि शाह ने वीडियो में ऑरेंज और पिंक कॉम्बिनेशन वाली खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है, वहीं दूसरी तरफ वनराज उर्फ सुधांशु पांडे ने सफेद कुर्ता-पयजामा पहना हुआ है.
किंजल यानी निधि शाह (Nidhi Shah) का इन दिनों 'अनुपमा' (Anupama) में काफी अहम ट्रैक चल रहा है. वो अपनी सास अनुपमा का साथ देती नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 1 मिलियन से ज्यादा. बीते दिनों में अचानक से उनकी लोप्रियता में इजाफा हुआ है. इंस्टाग्राम पर अब तक वो 292 पोस्ट शेयर कर चुकी हैं, जिनमें उनकी वेस्टर्न ड्रेसेस से लेकर एथनिक ड्रेस में भी तस्वीरें हैं. वो दोनों ही अंदाज में खूब पसंद की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: अनुज का हाथ थामकर पहली बार फ्लाइट में चढ़ेगी अनुपमा, वनराज पीछे लगाएगा जासूस
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें