नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. अनुपमा की लाइफ अब पूरी तरह से बदल रही है. नए किरदार की एंट्री से अनुपमा की जिंदगी फिर से गुलजार होना शुरू हो चुकी है. अब ऐसे में ये सवाल है कि क्या अनुपमा के आने वाले एपिसोड में रोमांटिक अंदाज देखने को मिलेगा? अनुज (Anuj Kapadia) और अनुपमा को करीब आने से रोकने वाले बहुत हैं. इसके बाद भी दोनों ने हाथ मिला ही लिया. आने वाले एपिसोड्स में सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. अनुज-अनुपमा की कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी. अनुपमा की जिंदगी अब अलग ही ट्रैक पर बढ़ने वाली है.


अनुपमा के साथ काव्या जाएगी ऑफिस


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा (Anupama) नंदिनी से परिवार का ख्याल रखने के लिए कहेगी और ऑफिस के लिए निकल जाएगी. काव्या भी साथ जाएगी क्योंकि उसका ऑफिस का पहला दिन है. अनुपमा खुद को शांत रखती है, लेकिन इसके साथ वो अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) के साथ काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड है. अनुज, काव्या से कहता है कि वो अनुपमा से सारे मुद्दे डिस्कस कर ले क्योंकि वो प्रोजेक्ट हेड है.  काव्या परेशान होगी, लेकिन उसके पास हामी भरने के सिवा कोई चारा नहीं रहेगा. 


नौकरी से निकाली जाएगी काव्या 


काव्या, अनुपमा (Anupama) को प्रेसेंटेशन देते हुए परेशान होगी. इस दौरान अनुज भी मौजूद रहेगा. अनुज  काव्या को चीजें सही करने के लिए कहेगा, वहीं अनुपमा की तारीफ करेगा. काव्या को अनुज (Anuj Kapadia) की बातें खराब लगेंगी और वो कमरे से बाहर आकर हल्ला मचाएगी और सभी लोग उसे देखने लगेंगे. काव्या, अनुज और अनुपमा के रिश्ते को लेकर उल्टी-सीधी बातें करेगी. अनुज बिना कुछ सोचे समझे काव्या को नौकरी से निकाल देगा. काव्या और भड़क जाएगी. वनराज की तरह ही जहरीली बातें कहने लगेगी. 


दीवार फांद कर जाएगी अनुपमा


इस सब के बाद अनुज, अनुपमा (Anupama) को एक फैक्ट्री विजिट के बारे में बताएगा. साथ ही कहेगा कि वो अहमदाबाद के बाहरी इलाकों में फैक्ट्री है, जहां दोनों को जाना पड़ेगा. काव्या वनराज (Anuj Kapadia) के पास पहुंचकर उसकी बाहों में फूट-फूटकर रोएगी. वनराज अनुपमा को फैक्ट्री विजिट से रोकेगा मगर वो नहीं मानेगी. अनुपमा दीवार कूदकर अनुज कपाड़िया के साथ जाएगी और वनराज देखता रह जाएगा. आने वाला एपिसोड मजेदार होने वाला है. 


ये भी पढ़ें: Taarak Mehta की सोनू ने इस फोटो के जरिए दिया हिडेन मैसेज, सच्चे फैंस झट से खोज लेंगे


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर  Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें