Anupamaa Spoiler: पाखी की लाइफ में अब सौतन की एंट्री, गुंडों के घर पहुंची अनुपमा पर भारी पड़ेगा उसी का एक्शन!
Anupamaa Today Episode: अनुपमा सीरियल (Anupama Serial) में अब पाखी की अक्ल ठिकाने लगाने के लिए अधिक की एक्स गर्लफ्रेंड आने वाली है. सीरियल का ये ट्विस्ट काफी मनोरंजक होगा.
Trending Photos

Anupamaa New Episode Updates: अनुपमा सीरियल (Anupamaa Serial) की कहानी में बैक-टू-बैक ट्विस्ट आ रहे हैं. मेकर्स ने सीरियल को टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बनाए रखने के लिए एक साथ कई नई एंट्री करा दी हैं. अब जो नई एंट्री होने जा रही है वह पाखी (Anupama Pakhi) की जिंदगी को बदलकर रख देगी. पूरे परिवार और अनुपमा (Anupama Rupali Ganguly) के समझाने के बाद भी जिस पाखी की अक्ल ठिकाने नहीं लगी, अब सबक सिखाने के लिए उसी की सौतन की एंट्री होने जा रही है.
शाह हाउस में शिफ्ट हुई पाखी
पाखी (Anupama Updates Pakhi) जिसने अपनी जिद्द और बदत्तमीजी की सभी हदें पार कर डाली हैं. वह अब इमोशनल कार्ड खेलकर शाह हाउस में शिफ्ट होने जा रही है. पाखी के शाह हाउस में शिफ्ट होते ही अधिक की जिंदगी में उसकी एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री दिखाई जाएगी. अधिक की एक्स गर्लफ्रेंड जब एंट्री लेगी तो पाखी की जिंदगी में उथल-पुथल मचाकर रख देगी. पाखी की जिंदगी क्या ट्विस्ट लेकर आती है, यह देखना काफी एंटरटेनिंग होने वाला है.
गुंडों के घर पहुंची अनुपमा
डिंपी के रेपिस्ट को सबक सिखाने के लिए अब अनुपमा (Anupamaa Serial Latest Updates) उन्हीं के घर पहुंच गई है. अनुपमा (Rupali Ganguly) जैसे ही गुंडों के घर में कदम रखती है, वहां उसका चंडी रूप देखने को मिलता है. वह पहले तो गुंडे को अच्छे से सबक सिखाती है. वहीं जब उस अपराधी लड़के के बाप की एंट्री होती है, तब एक धमाकेदार ट्विस्ट आता है. क्या अनुपमा का गुंडों के घर जाने का फैसला उसी पर भारी पड़ने वाला है. सीरियल की कहानी अब यहां से क्या मोड़ लेती है, यह देखने लायक है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं
More Stories