Bigg Boss 14: विकास गुप्ता ने किया टच तो अर्शी खान का आया खतरनाक जवाब
Advertisement
trendingNow1803700

Bigg Boss 14: विकास गुप्ता ने किया टच तो अर्शी खान का आया खतरनाक जवाब

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर में हंगामा होना तो तय है. इस बार ये हंगामा घर के पुराने सदस्य विकास गुप्ता और अर्शी खान कर रहे हैं. दोनों के बीच झड़प घर में देखने को मिल रही है. इससे बिग बॉस भी परेशान हैं. 

Bigg Boss 14: विकास गुप्ता ने किया टच तो अर्शी खान का आया खतरनाक जवाब

नई दिल्ली: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर में कई पुराने सदस्य गए हुए हैं. इसमें विकास गुप्ता (Vikas Gupta) और अर्शी खान (Arshi Khan) भी शामिल हैं. घर में जाने के साथ ही विकास गुप्ता और अर्शी खान एक दूसरे से भिड़ गए. शो में आप देख सकते हैं कि हर छोटी-बड़ी बात पर दोनों के बीच बहस हो रही है. दोनों के बीच काफी लंबे वक्त से अच्छे संबंध नहीं हैं. 

  1. अर्शी-विकास के बीच तनातनी
  2. अर्शी ने किया विकास को हिट 
  3. बिग बॉस ने दी अर्शी को हिदायत

     

अर्शी-विकास के बीच तनातनी
अर्शी और विकास (Vikas Gupta) ब्रेकफास्ट बना रहे थे. इसी दौरान दोनों के बीच बहस होनों लगी. दोनों ने साफ शब्दों नें कहा कि उन्हें साथ काम नहीं करना है. अर्शी (Arshi Khan) विकास पर भड़क जाती हैं और उन्हें अकेले ब्रेकफास्ट बनाने को कहती हैं. इसके साथ ही अर्शी कहती हैं कि विकास ने ही राशन खत्म कराया है. विकास अर्शी को पलट कर जवाब देते हैं. वे कहते हैं कि अर्शी जितना कोई दोगला नहीं है. 

अर्शी ने किया विकास को हिट 
इसी बहस के दौरान विकास (Vikas Gupta), अर्शी को हाथ से दूर करने लगते हैं. ऐसा करने से अर्शी (Arshi Khan) भड़क जाती हैं और विकास के साथ पर थप्पड़ मारती हैं. दोनों में काफी देर झड़प चलती है. अर्शी आरोप लगाती है कि उन्हें विकास ने टच किया है. इस पर विकास कहते हैं कि अर्शी उन्हें हिट कर रही हैं. दोनों को लोग अलग करते हैं 

बिग बॉस ने दी हिदायत
बिग बॉस (Bigg Boss), अर्शी खान और विकास गुप्ता (Vikas Gupta) को बुलाते हैं. अर्शी कहती हैं कि विकास ने उन्हें टच किया. विकास भी अर्शी की शिकायत करते हैं. इस पर बिग बॉस अर्शी (Arshi Khan) को हिदायत देते हैं कि विकास को वो टच न करें. आने वाले एपिसोड्स में ये तकरार और बढ़ती दिख सकती है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 14: ड्रामा क्वीन Rakhi Sawant ने मारी घर में एंट्री, सलमान के गुस्से का शिकार हुए Rahul Vaidya

Trending news