आशा नेगी (Asha Negi) और रित्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) के ब्रेकअप से फैन नाराज हुए थे, लेकिन अब फैंस के लिए अच्छी खबर. आशा नेगी एक्स बॉयफ्रेंड की तारीफ करते नहीं थक रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: आशा नेगी (Asha Negi) टीवी की दुनिया का चर्चित चेहरा हैं. आशा नेगी ने टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय सीरियल 'पवित्र रिश्ता' (Pavitra Rishta) से अपने करियर की शुरुआत की थी. वे शो में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) यानी 'मानव' की बेटी का किरदार निभा रही थीं. इसी दौरान उन्हें रित्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) मिले, जो कि उनके को एक्टर थे. शो के दौरान दोनों की दोस्ती बढ़ी. दोनों की केमिस्ट्री को भी लोगों ने खूब पसंद किया. शो के सेट पर हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. दोनों को टीवी इंडस्ट्री की बेस्ट जोड़ियों में जगह मिली. इस सब के बावजूद दोनों ने एक-दूसरे से ब्रेकअप कर लिया.
ब्रेकअप की खबर मीडिया में आते ही दोनों के फैंस को बड़ा शॉक लगा था. इसके बाद आशा नेगी (Asha Negi) ने बीते दिनों ही एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने एक्स-बॉयफ्रेंड रित्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) की जमकर तारीफ की है. इससे अब दोनों के फैंस खुश हो गए हैं और कह रहे हैं कि अब दोनों पैचअप कर सकते हैं. बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट में, पिंकविला को दिए इंटरव्यू के अनुसार आशा नेगी ने बताया कि एक समय ऐसा भी आया था, जब उन्हें शो में दर्शक खास पसंद नहीं कर रहे थे. इस वजह से वे धीरे-धीरे डिप्रेशन में चली गई थीं. डिप्रेशन के उन दिनों में रित्विक धनजानी ने आशा नेगी को संभाला और उनकी मदद की.
आशा नेगी (Asha Negi) ने कहा, 'मैंने उन दिनों ओवरईटिंग करने लगी थी, जिसकी वजह से मेरा वजन भी बढ़ गया था, लेकिन भगवान का शुक्र है कि मैं रित्विक धनजानी सहित अच्छे लोगों के बीच थी. उन्होंने मुझे डिप्रेशन से बाहर आने में मदद की. मेरी जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव के दौरान रित्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) ने मुझे गाइड किया था.'
आशा नेगी (Asha Negi) ने अपने शो के न चलने के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'जब आपका शोज नहीं चलता, तो आप काफी इमोशनल हो जाते हैं. जब मेरा पहला शो नहीं चला तो मैं ज्यादा निराश नहीं हुई. मुझे लगा शायद मेरा पास्ट में अच्छा करियर नहीं रहा है, कोई खास बैकग्राउंड नहीं रहा है, इसलिए शो नहीं चला. इससे इतना फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन जब मेरा दूसरा शो भी नहीं चला तो मैं परेशान हो गई, मेरी चिंता बढ़ गई. मैं डिमोटिवेट हो गई. मुझे ऐसा लगने लगा कि अब सब खत्म हो गया है. मैं बहुत उदास थी, डिप्रेशन की वजह से बहुत खाने लगी थी. इस कारण वजन बढ़ गया था. इसने मेरी मानसिक शांति और आत्मविश्वास को पूरी तरह खत्म कर दिया था.'
ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant हुईं सख्त, मास्क न पहनने पर लिफ्ट में लोगों को दी ऐसी हिदायत
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
VIRAL VIDEO