Bigg Boss 14: जान ने पवित्रा और राहुल के बीच लगाई लड़ाई, Watch Video
Advertisement
trendingNow1771848

Bigg Boss 14: जान ने पवित्रा और राहुल के बीच लगाई लड़ाई, Watch Video

प्रतियोगी पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) काफी गर्मजोशी से लड़ते हुए दिखाई दिए.

फोटो साभार: वीडियोग्रैब

नई दिल्ली: रियलिटी टीवी शो के शुक्रवार रात प्रसारित हुए एपिसोड में 'बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14)' के प्रतियोगी पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) काफी गर्मजोशी से लड़ते हुए दिखाई दिए. वहीं दोनो में लड़ाई का कारण जान कुमार सानू होंगे. इसके पिछले एपिसोड में राहुल को निशांत मलखानी और अन्य लोगों से यह कहते सुना गया था कि पवित्रा रुबीना दिलाइक के पति अभिनव शुक्ला का पक्ष ले रही हैं, क्योंकि वह अभिनव के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

इसकी भनक जब जान को हुई तो, उन्होंने इसके बारे में पवित्रा को बता दिया, जिसके बाद पवित्रा तैश में आकर राहुल से भिड़ गईं.

दोनों की बातचीत आगे चल कर बहस में बदल गई, बहस इतनी आगे बढ़ गई कि पवित्रा की आखों में आंसू नजर आए. अब यह बहस 'वीकेंड का वार' में किसे कितना फायदा पहुंचाने वाली है ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इस झगड़े ने 'बिग बॉस' से निराश दर्शकों को जरूर मनोरंजन दिया है.   

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news