नई दिल्ली: अभिनेत्री पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने 'बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14)' के हालिया एपिसोड में गायक राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) पर लांछन लगाने का आरोप लगाया, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स का एक वर्ग राहुल के समर्थन में उतरा. हालिया एपिसोड में पवित्रा का राहुल से झगड़ा हो गया, क्योंकि राहुल को अन्य प्रतियोगियों से कहते हुए सुना गया था कि पवित्रा का अभिनव शुक्ला पर क्रश है. पवित्रा को 'क्रश' शब्द बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और वह झगड़े पर उतारू हो गईं.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झगड़े के दौरान पवित्रा ने राहुल से कहा कि 'तुम्हारे जैसे मर्द होते हैं, जो औरतों पर लांछन लगाते हैं.'



पवित्रा के इस बर्ताव से नाखुश शो के फैंस ने राहुल का समर्थन करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दी. एक यूजर्स ने लिखा, 'पवित्रा पुनिया से सभी को सीखना चाहिए कि कैसे वूमन कार्ड खेला जाता है.'


कई फैंस ने तो राहुल को बिग बॉस सीजन 8 के विनर गौतम गुलाटी से कम्पेयर किया. एक अन्य ने लिखा, 'राहुल वैद्य नया गौतम गुलाटी है. वह अकेला योद्धा है.'


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें


Video-