Bigg Boss 16: रोने लगीं निमृत कौर आहलूवालिया, अब घरवालों को दिखेगा अर्चना गौतम का असली चेहरा
Bigg Boss 16: 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) का फिनाले ज्यादा दूर नहीं है. इस बीच शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें घरवाले टास्क करते नजर आ रहे हैं. इस टॉर्चर टास्क के दूसरे दिन में अर्चना, प्रियंका और शालीन दूसरी टीम से बदला लेने की तैयारी में हैं.
Trending Photos

Bigg Boss 16 New Promo: फिल्हाल 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के घर में एक धमाकेदार टॉर्चर टास्क चल रहा है जिसके लिए घरवालों को दो टीमों में बांटा गया है. एक टीम में शिव ठाकरे, निमृत कौर (Nimrat Kaur Ahluwalia) और एमसी स्टैन हैं तो वहीं दूसरी टीम में र्चना गौतम (Archana Gautam, प्रियंका चौधरी (Priyanka Chaudhary) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) हैं. इस टास्क में निमृत और शिव ने प्रियंका को जबरदस्त तरीके से टारगेट किया. इसे लेकर प्रियंका, शिव और निमृत में खूब बहस भी हुई. अब टॉर्चर की बारी दूसरी टीम की है. लेकिन अब उन्हें अर्चना का भयंकर रूप भी देखना पड़ेगा.