नई दिल्ली: पॉपुलर एक्टर चेतन हंसराज (Chetan Hansraj) ने कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' (Lock Upp) में 15वें कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी. लेकिन बदतमीजी और गाली-गलौज करने की वजह से मेकर्स ने उन्हें एक हफ्ते के भीतर ही शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया. चेतन हंसराज ने शो में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के साथ भी बुरा व्यवहार किया था. शो से बाहर होने के बाद चेतन को अपनी गलती का एहसास हो गया है और उन्होंने करण कुंद्रा, शो के मेकर्स और फैंस से माफी मांगी है. उन्होंने माफी मांगते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. 


चेतन ने करण से मांगी माफी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो में चेतन (Chetan Hansraj) कहते हैं, 'करण भाई मुझे माफ कर देना. मैं बहुत शर्मिंदगी महसूस कर रहा हूं. मैंने आपको वहां पर भी कहा था कि आपको लेकर मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था. मैंने वास्तव में गलती की है. इस शो के दबाव में न नींद, न खाना. लोग वहां पर लगातार लड़ रहे थे, जिससे मैं सचमुच टूट गया था. इसने मुझे सबसे बुरा इंसान बना दिया. 


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Chetan Hansraj (@chetan_hansraj)


'मुझे खुद पर आ रहा है गुस्सा' 


चेतन (Chetan Hansraj) ने आगे कहा, मैं शो के मेकर्स और करण भाई के फैंस से भी माफी मांगता हूं. मैं जानता हूं कि आप सभी बहुत गुस्से में हैं. मुझे खुद पर बहुत गुस्सा आ रहा है. मुझे माफ करना भाई. मैंने आपको वहां पर भी कहा था कि मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. मुझे नहीं पता कि वहां पर मुझे क्या हो गया था. मैं वो नहीं हूं जिसे आपने शो में देखा था. मुझे नहीं पता कि क्या कहना चाहिए, मैं आप सभी से केवल माफी मांग सकता हूं. प्लीज दोस्तों, मुझे माफ कर दो. चेतन ने ये भी बताया कि उन्होंने पहली बार करण कुंद्रा के साथ काम किया और उनके बड़े फैन बन गए. वह वीडियो में लगातार करण से लगातार माफी मांगते नजर आ रहे हैं. 


करण कुंद्रा ने पोस्ट पर दिया ये जवाब


चेतन हंसराज (Chetan Hansraj) ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, करण भाई मैंने जो कुछ भी किया है उसके लिए मुझे दुख है. मैं ऐसा नहीं हूं. मैं प्रेशर में आ गया था और जो भी बातें कही हैं, उसका मुझे बहुत पछतावा है. लव यू भाई और सभी कंटेस्टेंट को प्यार. खासकर मुनव्वर फारुकी को भी प्यार, जो मेरे छोटे भाई जैसे हैं. हमारी बहुत अच्छी बॉन्डिंग बन गई थी. मैंने जो भी गलतियां की हैं, उसके लिए सभी फैंस प्लीज मुझे माफ कर दें. हालांकि, इस वीडियो पर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने भी अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कमेंट किया, प्लीज भाई ये सब मत कहिए. हम ठोकर खाते हैं, हम गिरते हैं लेकिन हम चलते रहते हैं. हम सब इंसान हैं. प्यार और सम्मान हमेशा रहेगा.


ये भी पढ़ें: Taarak Mehta की बबिता जी ने जमकर लगाए ठुमके, डांस मूव्स से इंटरनेट पर मचा दी 'तबाही'


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें