'गुम है' के देवर-भाभी के मिले दिल, अब असल जिंदगी में ले रहे सात फेरे; रस्में हुईं शुरू
topStories1hindi1037072

'गुम है' के देवर-भाभी के मिले दिल, अब असल जिंदगी में ले रहे सात फेरे; रस्में हुईं शुरू

टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की  देवर-भाभी यानी पाखी और विराट (Pakhi And Virat) की जोड़ी अब असल जिंदगी में सात फेरे लेने वाली है. शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. 

'गुम है' के देवर-भाभी के मिले दिल, अब असल जिंदगी में ले रहे सात फेरे; रस्में हुईं शुरू

नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के दो एक्टर अब असल जिंदगी में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस शो में विलेन का रोल निभाने वाली पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा अब असल जिंदगी में वो सई के पति यानी विराट की दुल्हन बनने वाली हैं. 


लाइव टीवी

Trending news