Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: घर पर पहुंचेगी सई की मौत की खबर, ससुर को ठहराया जाएगा जिम्मेदार
topStories1hindi933113

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: घर पर पहुंचेगी सई की मौत की खबर, ससुर को ठहराया जाएगा जिम्मेदार

सुपरहिट टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की सई दिनों काफी व्यस्त चल रही है. सई (Ayesha Singh)चाहती है कि कॉलेज के इस इवेंट में उसका पूरा परिवार पहुंचे. हालांकि भवानी, ओमी और निनाद पहले ही जाने से इनकार कर चुके हैं. इन्हें बुलाने के लिए सई ने एक अनोखा रास्ता अपनाया है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: घर पर पहुंचेगी सई की मौत की खबर, ससुर को ठहराया जाएगा जिम्मेदार

नई दिल्ली: अब तक आपने देखा,  सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के में अब तक आपने देखा, विराट सई से शिकायत करता है. विराट कहता है कि सई ने इवेंट में उसे इनवाइट नहीं किया है. जिसके बाद सई, विराट को न्योता न देने की वजह बताती है. इस दौरान विराट (Neil Bhatt) सई को अपनी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दिखाता है. 


लाइव टीवी

Trending news