Into the Wild में बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आएंगे विक्की कौशल, जानिए कहां होगी शूटिंग
Advertisement
trendingNow1986930

Into the Wild में बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आएंगे विक्की कौशल, जानिए कहां होगी शूटिंग

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) शो के पूरी तरह नए सीजन में नजर आएंगे. जहां तक इस शो की शूटिंग का सवाल है तो इस एपिसोड को मालदीव में शूट किया जाएगा.

विक्की कौशल और बेयर ग्रिल्स

नई दिल्ली: डिस्कवरी चैनल के दुनिया भर में लोकप्रिय टीवी शो इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स (Into the Wild with Bear Grylls) में रजनीकांत (Rajinikanth) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जैसे सुपरस्टार्स नजर आ चुके हैं. इन दोनों ही एपिसोड्स को काफी ज्यादा पसंद किया गया और चैनल को जबरदस्त TRP मिली. अब बॉलीवुड के कुछ और नए मेहमान इस शो में नजर आने जा रहे हैं.

  1. मालदीव में होगी शो की शूटिंग
  2. कल सुबह रवाना होंगे विक्की कौशल
  3. अजय देवगन के साथ भी होगी शूटिंग

बेयर के साथ नजर आएंगे विक्की
हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जल्द ही इस सर्वाइवल शो में नजर आएंगे. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की पर्सनैलिटी काफी वाइल्ड है और उन्होंने बीते कुछ सालों में खुद को काफी ज्यादा इवॉल्व किया है. शो में उनके एपिसोड का दर्शकों को काफी ज्यादा इंतजार रहेगा. मालूम हो कि बीते दिनों खबर आई थी कि अजय देवगन (Ajay Devgn) इस शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं और इसके बाद अब विक्की (Vicky Kaushal) का नाम सामने आया है.

मालदीव में होगी एपिसोड की शूटिंग
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) शो के पूरी तरह नए सीजन में नजर आएंगे. जहां तक इस शो की शूटिंग का सवाल है तो इस एपिसोड को मालदीव में शूट किया जाएगा. हालांकि गौर करने के बात ये है कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को हाइड्रोफोबिया है और गहरे पानी में जाने से उन्हें डर लगता है. ऐसे में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को लेकर क्या बेयर ग्रिल्स समुद्री इलाकों में जाएंगे या फिर पानी में रहेंगे ये देखना होगा.

डिस्कवरी प्लस पर आएगा एपिसोड
जानकारी के मुताबिक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इस शो की शूटिंग के लिए गुरुवार सुबह रवाना हो जाएंगे. जहां तक शो के प्रसारण की बात है तो दर्शक इस एपिसोड को पहले डिस्कवरी प्लस एप्लिकेशन पर देख पाएंगे और इसके बाद वह इसी शो को चैनल पर देख सकेंगे. बता दें कि बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) इस शो को होस्ट करते हैं और सर्वाइवल स्किल्स सिखाते हैं.

इसे भी पढ़ें: Soundarya Sharma ने बिकिनी पहन बाथटब में बैठकर दिए पोज, कैप्शन ने मचाया तहलका

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news