Jhalak Dikhlaa Jaa 11 Winner: मनीषा रानी बनीं 'झलक दिखला जा 11' की विनर, ट्रॉफी के साथ जीती 30 लाख रुपये प्राइज मनी
Advertisement
trendingNow12138315

Jhalak Dikhlaa Jaa 11 Winner: मनीषा रानी बनीं 'झलक दिखला जा 11' की विनर, ट्रॉफी के साथ जीती 30 लाख रुपये प्राइज मनी

Jhalak Dikhlaa Jaa 11 Winner: 'झलक दिखला जा सीजन 11' की विनर मनीषा रानी बन गई हैं. मनीषा रानी ने शोएब इब्राहिम और अद्रिजा सिन्हा को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. 

मनीषा रानी

Manisha Rani Jhalak Dikhlaa Jaa Winner: 'बिग बॉस ओटीटी 2' से फेम में आईं मनीषा रानी ने डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा सीजन 11' की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. साढ़े तीन महीने की कड़ी मेहनत के बाद मनीषा रानी (Manisha Rani) ने शोएब इब्राहिम, अद्रिजा सिन्हा, श्रीरामा चंद्रा और धनश्री वर्मा को हराकर 'झलक दिखला जा सीजन 11' का टाइटल अपने नाम किया है. मनीषा पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने झलक दिखला जा का विनर टाइटल अपने नाम किया है. 

ट्रॉफी के साथ मिली 30 लाख प्राइज मनी!

'झलक दिखला जा 11' की विनर मनीषा रानी (Manisha Rani Winner) को ट्रॉफी के साथ 30 लाख रुपए प्राइज मनी मिली है. मनीषा के साथ ही उनके कोरियोग्राफर आशुतोष पवार को भी 10 लाख रुपए बतौर प्राइज मिले हैं. साथ ही दोनों को दुबई के पास एक आइलैंड का ट्रिप भी मिला है. बता दें, मनीषा रानी ने 'झलक दिखला जा' से पहले 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' में हिस्सा लिया था, जहां उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. सलमान खान (Salman Khan) होस्टेड शो में मनीषा रानी तीसरे स्थान पर रही थीं.  

झलक दिखला जा 11 की विनर पर बनने पर कही ये बात

मनीषा रानी (Manisha Rani Instagram) ने 'झलक दिखला जा 11' की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी किया है. मनीषा ने पोस्ट में ट्रॉफी के साथ तस्वीरें शेयर की हैं और एक कैप्शन भी लिखा है. मनीषा ने लिखा- 'सपने सच होते हैं. आज शब्द कम हैं आपकी तारीफ में...बिहार के एक छोटे से गांव से आई एक छोटी-सी लड़की ने बड़े सपने देखे!! और उस सपने को पूरा करने के लिए हिंदुस्तान साथ आ गया.. शुक्रिया उन सब को जिन्होंने मुझे झलक की जर्नी में इतना प्यार दिया और ट्रॉफी भी मेरे हाथ में दिलवाई सिर्फ यही कहूंगी. आपकी तारीफ में क्या कहें आप हमारी जान बन गए. मैं बहुत खुश हूं...बहुत खुश...मेहनत के दिनों के बाद मैं एक बच्चे की तरह सोने जा रही हूं और यह सब मेरे फैन्स=परिवार की वजह से.'  

Trending news