नई दिल्ली: रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के फिनाले में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं. इस दौरान शो और भी दिलचस्प होता जा रहा है. बिग बॉस के घर से निक्की तम्बोली को बेघर कर दिया गया है. इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 4 लोग नॉमिनेट हुए थे. इस लिस्ट में राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik), जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) का नाम था.
विकास गुप्ता की घर में एंट्री
कल रात के एपिसोड में सलमान खान जमकर मस्ती करते नजर आए. सलमान खान के बाद 'बिग बॉस 14' के घर में राखी सावंत (Rakhi Sawant), विकास गुप्ता (Vikas Gupta) ने हंगामा मचाया. फिनाले एपिसोड की शुरुआत में सबसे पहले विकास गुप्ता की एंट्री हुई. विकास गुप्ता ने इस बात का ऐलान किया कि उनकी वजह से घरवालों की मुश्किलें बहुत ज्यादा बढ़ने वाली हैं. इस दौरान विकास गुप्ता राहुल वैद्य को कबीर सिंह कहते नजर आए तो वहीं निक्की तम्बोली को फेक बता दिया.
राखी सावंत का डांस परफॉर्मेंस
विकास गुप्ता के बाद 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के घर में एंट्री मारने से पहले ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने सलमान खान से मुलाकात की. स्टेज पर आते ही राखी सावंत बहुत ही जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी. जिसके बाद राखी सावंत एक के बाद एक सलमान खान के सभी सवालों के जवाब देती नजर आईं. राखी सावंत ने बताया कि उनके घर में जाने से दर्शकों का खूब मनोरंजन होने वाला है. राखी सावंत सलमान खान को ये भी बताया कि वो 'बिग बॉस 14' के घर का काम करने वाली हैं.
राहुल वैद्य पर फूटा सलमान का गुस्सा
इसी दौरान बीते एपिसोड में हमें सलमान खान का गुस्सा देखने को मिला. सलमान खान ने राहुल वैद्य पर गेम खेलने में दिलचस्पी नहीं दिखाने का आरोप लगाया. राहुल वैद्य सलमान खान की बात से सहमत भी हुए, जिसके बाद सलमान खान ने गुस्से में राहुल वैद्य को 'बिग बॉस 14' के घर से बाहर जाने को कह दिया. निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) के साथ साथ राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को भी इस शो से बाहर कर दिया गया.