Splitsvilla 14: Urfi Javed का फिर हुआ ब्रेकअप! पहले Kashish Thakur पर भड़कीं, फिर फूट-फूटकर रोईं
Splitsvilla 14 Latest Update: स्पिलट्सविला 14 में उर्फी जावेद (Urfi Javed) का प्यार चार दिन भी नहीं टिक पाया है. उर्फी ने कशिश ठाकुर को सनी लियोनी (Sunny Leone) के सामने खूब सुनाई खरी-खोटी.
Trending Photos

Splistvilla 14 Urfi Javed New Episode: स्पिलट्सविला 14 में उर्फी जावेद (Urfi Javed) बोल्डनेस के साथ-साथ अपनी धमाल अदाओं का जलवा भी दिखा रही हैं. उर्फी जावेद (Urfi Javed Splitsvilla) का शो में एंट्री लेने के तुरंत बाद ही कशिश ठाकुर से कनेक्शन बन गया था लेकिन दोनों के बीच अब पटरी बैठती नजर नहीं आ रही है. कशिश ठाकुर (Kashish Thakur) ने पहले ही दिन उर्फी के सामने ही दूसरी लड़की को भी अप्रोच कर डाला था, तब भी उर्फी ने उसे अपने अंदाज में वार्न किया था लेकिन उसका कुछ फायदा शो में दिखा नहीं.
स्पिलट्सविला 14 नया प्रोमो वायरल
एमटीवी स्पिलट्सविला (Splitsvilla 14) ने सोशल मीडिया पर अपना नया प्रोमो रिलीज किया है. जिसमें उर्फी (Urfi Javed Video) कशिश से सवाल करती नजर आ रही हैं. उर्फी पूछती हैं, 'क्या तुमने ऐसा कहा कि उर्फी इस सीजन में 4-5 लड़के घूमाएगी ही घूमाएगी.' तभी एक कंटेस्टेंट बीच में बोलते हैं, 'हां ये बात सच है'. जिसके बाद कशिश ठाकुर (Kashish Thakur) की आगाज खान से बहस होने लगती है.
उर्फी जावेद-कशिश ठाकुर के बीच भिड़ंत
कशिश ठाकुर और उर्फी जावेद (Urfi Javed Video) टास्क लोकेशन पर भी जाते हैं, वहां पर भी दोनों की बहसबाजी होती है. उर्फी के भड़कने पर कशिश ठाकुर कहते हैं, हम अलग-अलग पर्सनैलिटी के लोग हैं. इसी बीच उर्फी (Urfi Javed Splitsvilla 14) गुस्से में कशिश से कह देती हैं कि वह उनके साथ नहीं रहना चाहतीं. गुस्से के बाद उर्फी जावेद (Urfi Javed Boyfriend Name) फूट-फूटकर रोती नजर आती हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं
More Stories